हिंदी टाकीज 2 (4) प्रभावित करता रहा सिनेमा - धीरेन्द्र सिंह
एक अंतराल के बाद हिंदी टाकीज सीरिज में धीरेन्द्र सिंह के संस्मरण प्रस्तुत हैं। अगर आप भी आने संस्मरण्ा भेजना चाहते हैं तो लिखें chavannichap@gmail.com मेल भेजने की सूचना मुझे फेसबुक पर दे दें। -धीरेन्द्र सिंह १०१ साल हो गए हिंदी सिनेमा को और मैं इसकी निरंतरता में मात्र २७ साल शामिल रहा कुछ साल बाल अवस्था के थे सो सिनेमा से दूरी ही रही तब हमारे मनोरंजन के साधन अलग अलग तरह के थे जैसे गोटियां खेलना, कबड्डी खेलना, क्रिकेट खेलना आदि. सिनेमा के १०० वर्ष पूरे होने पर एक फिल्म बनी थी 'बॉम्बे टॉकीज' जिसका अनुराग कश्यप निर्देशित भाग मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया. जब हम छोटे हुआ करते थे तो हमारे घर में टीवी नहीं था मोहल्ले में एक ही रंगीन टीवी था अयोध्या जी के यहां , जहाँ मैंने पहली फिल्म देखी थी 'हातिम ताई' जिसमे जीतेन्द्र जी ने 'हातिम अल ताई' की भूमिका निभायी थी उन दिनों इस तरह की जादुई फ़िल्में देख...