फिल्म समीक्षा : वीआईपी 2
फिल्म रिव्यू प्रतिभाओं का दुरुपयोग वीआईपी2 -अजय ब्रह्मात्म्ज सौंदर्या रजनीकांत निर्देशित ‘ वीआईपी2 ’ शायद रजनीकांत के वारिस की खोज है। परिवार के ही एक सदस्य धनुष को रजनीकांत की तरह की फिल्म में लाकर यही कोशिश की गई है। अफसोस धनुष में रजनीकांत की अदा और करिश्मा नहीं है। फिल्म में जब वे मुस्टंडे गुंडों को धराशायी करते हैं तो वह हंसी आती है। इसी प्रकार कैरेक्अर के लिए खास मैनरिज्म दिखाने में भी वे संघर्ष करते नजर आते हैं। कह सकते हैं कि तमिल की मेनस्ट्रीम पॉपुलर शैली में बनी यह फिल्म हिंदी दर्शकों को वहां की फिल्मों की गलत छवि देगी। रजनीकांत की फिल्में इतनी लचर और स्तरहीन नहीं होतीं। उनकी खास शैली होती है,जिसे उन्होंने सालों की मेहनत और दर्शकों के प्रेम से हासिल किया है। धनुष अलग श्रेणी के अभिनेता हैं। उन्हें इस सांचे में ढालने में सौंदर्या रजनीकांत पूरी तरह से असफल रही हैं। रघुवरण ईमानदार इंजीनियर है। कर्मठ और जमीर का पक्का रघुवरण कभी कोई गलत काम नहीं कर सकता। अपनी प्रतिभा से वह किसी को भी ललकार सकता है। संयोग से इस बार उसे वसुंधरा का सामना करना पड...