बहुमत की सरकार की आदर्श फिल्म: दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे 3
विनीत कुमार ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे पर यह सारगर्भित लेख लिखा है। उनके विमर्श और विश्लेषण के नए आधार और आयाम है। चवन्नी के पाठकों के लिए उनका लेख किस्तों में प्रस्तुत है। आज उसका तीसरा और आखिरी अंश... -विनीत कुमार फेल होना और पढ़ाई न करना हमारे खानदान की परंपरा है..भटिंडा का भागा लंदन में मिलिनयर हो गया है लेकिन मेरी जवानी कब आयी और चली गयी, पता न चला..मैं ये सब इसलिए कर रहा हूं ताकि तू वो सब कर सके जो मैं नहीं कर सका..- राज के पिता Xxx xxxxxx मुझे भी तो दिखा, क्या लिखा है तूने डायरी में. ...