दरअसल : पुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
-अजय ब्रह्मात्मज पिछले हफ्ते मीडिया में खबरें आईं कि हंसल मेहता की अलीगढ़,मोजेज सिंह की जुबान और कबीर खान की बजरंगी भाईजान दक्षिण कोरिया के पुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो रही हैं। आदतन मीडिया ने अपने आलस्य में यह जानने की कोशिश नहीं की कि वहां और कौन सी फिल्में जा रही हैं। प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक भारत से दस से अधिक फिल्में वहां जा रही हैं,जिनमें सत्यजित राय,मणि रत्नम से लेकर नीरज घेवन और मोजेज सिंह तक की फिल्में शामिल हैं। पुसान के 20वें फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म ‘ जुबान ’ भी भारत से है। निर्माता गुनीत मोंगा के लिए इसका निर्देशन मोजेज सिंह ने किया है। इसमें मुख्य भूमिकाएं विकी कौशल और सारा जेन डायस ने निभाई हैं। पूर्व एशिया के देशों के शहरों और व्यक्तियों के नामों के उच्चारण और हिंदी वर्त्तनी को लेकर समस्याएं रही हैं। अब तकनीकी सुविधा से सभी नामों के सही उच्चारण जान लेने की आसानी के बावजूद कोई मेहनत नहीं करता। अंग्रेजी अक्षरों के नाम पर हिंदी में इसे बुसान लिखा जा रहा है। कोरियाई उच्चारण ...