Posts

Showing posts with the label दरअसल : 50 के पार अक्षय कुमार

दरअसल : 50 के पार अक्षय कुमार

दरअसल... 50 के पार अक्षय कुमार -अजय ब्रह्मात्‍मज पिछले हफ्ते 9 सितंबर को अक्षय कुमार ने भी पचास पूरा कर लिया। इस तरह वे खानत्रयी(आमिर,शाह रुख और सलमान) की जमात में शामिल हो गए। हिंदी फिल्‍मों में अभिनेता की 50 की उम्र ज्‍यादा मायने नहीं रखती। अगर आप पॉपुलर हैं तो उम्र कौन पूछता है ? फिर तो किरदार की उम्र भी नहीं देखी जाती। गौर करें तो कोई भी अभिनेता अपनी उम्र के किरदार को नहीं जी रहा होता है। ‘ टॉयलेट एक प्रेम कथा ’ में अक्षय कुमार ने अपनी उम्र 40 के आसपास बतायी थी,जो उनकी वास्‍तविक उम्र से लगभग 10 साल कम है। इधर खानत्रयी भी अपनी फिल्‍मों में उम्रदराज हुए हैं,लेकिन कोई भी अपनी उम्र नहीं निभा रहा है। ‘ दंगल ’ एक अपवाद है। दर्शकों को अधिक फर्क नहीं पड़ता। वे तो खुश हैं। अक्षय कुमार की पहली फिल्‍म प्रमोद चक्रवर्ती निर्देशित ‘ सौगंध ’ 1991 में आई थी। 26 साल हो गए। इन 26 सालों में अक्षय कुमार ने असफलता के थपेड़े भी झेले। एक दौर ऐसा भी आया कि उन्‍हें फलॉप फिल्‍मों के स्‍टार की संज्ञा दी गई। लगातार 16 फिल्‍मों की असफलता भी अक्षय कुमार की हिम्‍मत नहीं तोड़ पाई। वे फिर से चमके...