सात सवाल : तिग्मांशु धूलिया
सात सवाल तिग्मांशु धूलिया -अजय ब्रह्मात्मज तिग्मांशु धूलिया ने आईएनए ट्रायल पर ‘ राग देश ’ फिल्म निर्देशित की है। यह फिल्म लाल किले में सहगल,ढिल्लों औौर शाहनवाज पर चले मुकदमे का पर आधारित है। राज्य सभा टीवी ने इसका निर्माण किया है। -राज्य सभा टीवी के लिए ‘ राग देश ’ बनाने का संयोग कैसे बना ? 0 ऐसी कोई फिल्म मेरे एजेंडा में नहीं थी। राज्य सभा टीवी के गुरदीप सप्पल मेरे पास दो प्रोजेक्ट लेकर आए- एक सरदार पटेल और दूसरा आईएनए ट्रायल। उन्होंने पूछा कि बनाना चाहोगे क्या ? मैंने तुरंत कहा कि सरदार पटेल तो मैं कर चुका हूं। आईएनए ट्रायल पर काम करूंगा। मेरी इतिहास में थोड़ी रुचि है। और फिर मुंबई के सेटअप में मुझे ऐसी फिल्म बनाने के लिए कोई णन देता नहीं। - आप ने इसे किस तरह शूट किया। फार्मेट का चुनाव कैसे किया ? 0 हम ने स्क्रिप्ट तो 6 घंटों के 6 एपीसोड के हिसाब से लिखी थी। शूट भी वैसे ही किया। एडिट पर हम ने यह फिल्म निकाली। -यह हमारे निकट अतीत की बात है,जिसके साक्ष्य मौजूद हैं। फिल्म के रूप में लाने की कैसी चुनौतियां रहीं ? 0 फिल्म के 99 प्रतिशत दृश...