दरअसल : टीवी पर आ रहे फिल्म कलाकार
-अजय ब्रह्मात्मज देश-विदेश फिल्म कलाकार टीवी पर आ रहे हैं। वे टीवी के रिएलिटी,फिक्शन,टॉक और गेम शोज का हिस्सा बनते हैं। यह उनकी कमाई और क्रिएटिविटी का कारगर जरिया है। इससे उनकी दृश्यता(विजीबिलिटी) बनी रहती है। काम करने के पैसे मिलते हैं सो अलग। भारत में टीवी के पॉपुलर होने और सैटेलाइट चैनलों के आने के बाद टीवी शोज में फिल्म कलाकारों को लाने का चलन बढ़ा। ‘ कौन बनेगा करोड़पति ’ के साथ अमिताभ बच्चन का टीवी पर आना सबसे उल्लेखनीय रहा। उसके बाद से तो तांता लग गया। सभी टीवी शोज करने लगे। फिर भी फिक्शन शोज में उनकी मौजूदगी कम रही। गौर करें तो भारत में फिल्म कलाकार अपनी पॉपुलैरिटी के दौरान टीवी का रुख नहीं करते हैं। भारत में हाशिए पर आ चुके फिल्म कलाकार ही टीवी के फिक्शन शोज में आते हैं। पिछले दशकों में किरण कुमार हों या अभी शबाना आजमी। इन सभी को टीवी पर देखना अच्छा लगता है। बात तब गले से नीचे नहीं उतरती,जब वे टीवी पर अपनी मौजूदगी के लिए बेतुके तर्क देने लगते हैं। उन्हें अचानक टीवी सशक्त माध्यम लगने लगता है। उन्हें क्रिएटिविटी के लिए यह मीडियम जरूरी जान पड़ता है। सभी...