Posts

Showing posts with the label जिंदगी और साहित्‍य के अनुभव हैं मेरी फिल्‍मों में

जिंदगी और साहित्‍य के अनुभव हैं मेरी फिल्‍मों में –इम्तियाज अली

Image
जिंदगी और साहित्‍य के अनुभव हैं मेरी फिल्‍मों में – इम्तियाज अली -अजय ब्रह्मात्‍मज इम्तियाज़ अली अपनी नई फिल्म के साथ प्रस्तुत हैं।इस बार वे शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा के साथ ' जब हैरी मेट सेजल ' लेकर आ रहे हैं। रोमांस और प्रेम की फिल्मों से 21 वीं सदी में खास पहचान बना चुके इम्तियाज़ इस बार कुछ अलग अंदाज़ में अपनी खोज के साथ मौजूद हैं। हमारी सीधी बातचीत फ़िल्म के बारे में... - बताएं ' जब हैरी मेट सेजल ' क्या है ? 0 यह सफर की कहानी है।कहानी बहुत सिंपल है। बहुत सीधी और थीं लाइन है। हैरी ( शाह रुख खान) यूरोप में ट्रेवल गाइड है। वह पंजाब का मूल निवासी है , लेकिन पिछले कई सालों से यूरोप में है। वह टूर गाइड है। पिछले टूर की एक लड़की उनके पास वापस आती है। उसकी अंगूठी खे गई है। अंगूठी ढूंढने में वह हैरी की मदद चाहती है। हैरी हैरान भी होता है कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं। वह कहती है कि आप ही ले गए थे। आप को मालूम है कि हम कहां-कहां गए थे। अंगूठी की खोज में दोनों की बाहरी और अंदरूनी जर्नी पर है यह फिल्‍म। वे खुद के बारे में क्‍या डिस्‍कवर करते हैं और इनका रि...