Posts

Showing posts with the label जागरण फिल्‍म फेस्टिवल

दरअसल : जागरण फिल्‍म फेस्टिवल

-अजय ब्रह्मात्‍मज     28 सितंबर से जागरण फिल्‍म फस्टिवल मुंबई में आरंभ हो चुका है। मुंबई में फेस्टिवल का तीसरा साल है। वैसे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर जागरण फिल्‍म फेस्टिवल छठे साल में प्रवेश कर चुका है। इस फेस्टिवल की अनेक खासियतें हैं,जिनकी वजह से सभी इस पर गौर कर रहे हैं। यह सिनेप्रेमियों के लिए वार्षिक कार्यक्रम का हिस्‍सा बन चुका है। जिन शहरों में यह आयोजित होता है,उन शहरों के दर्शक इसमें अवश्‍य शामिल होते हें। जागरण फिल्‍म फेस्टिवल की अंदरूनी कमियां भी हैं,लेकिन अनुभवों से उनमें लगातार कमी आ रही है। धीरे-धीरे यह सभी के लिए रोचक और उपयोगी हो रहा है। यह देश का अकेला   ऐसा फेस्टिवल है , जो देश के अनेक छोटे शहरों में दिल्ली से जाता है और फिर आखिर में मुंबई पहुंचता है। मुंबई में इसकी अपनी पहचान बन रही है।     दैनिक जागरण ने छह साल पहले यह फैसला किया कि अपने फुटप्रिट एरिया के दर्शकों के लिए वह बेहतरीन फिल्‍मों का एक पैकज तैयार करेगा। इस पैकेज में देश-विदेश की फिल्‍मों के साथ शॉर्ट फिल्‍म और अन्‍य किस्‍म की फिल्‍में भी रहेंगी। इरादा यह था और ह...

दरअसल : फिल्म फेस्टिवल की उपयोगिता

Image
-अजय ब्रह्मात्मज     कान, बर्लिन, वेनिस, शांगहाए, टोरंटो, मुंबई, टोकियो, सिओल आदि शहर फिल्म फेस्टिवल की वजह से भी विख्यात हुए हैं। पिछले दशकों के निरंतर आयोजन से इन शहरों में हो रहे फिल्म फेस्टिवल को गरिमा और प्रतिष्ठा मिली है। सभी का स्वरूप इंटरनेशनल है। सभी की मंशा रहती है कि उनके फेस्टिवल में दुनिया की श्रेष्ठ फिल्में पहली बार प्रदर्शित हों। इन फेस्टिवल में शरीक होना भी मतलब और महत्व रखता है। कृपया अपने देश की मीडिया में कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई फिल्मों की सुर्खियों पर न जाएं। अनधिकृत और मार्केट प्रदर्शन को भी कान फिल्म फेस्टिवल की मोहर लगा दी जाती है।     दर्शकों का एक हिस्सा और बुद्धिजीवियों का बड़ा हिस्सा हिंदी की अधिकांश फिल्मों को उनके मनोरंजक और मसाला तत्वों की वजह से खारिज कर देता है। अगर 21वीं सदी में इंटरनेशनल सिनेमा के विस्तार और गहराई के साथ हिंदी की अधिकांश फिल्मों की तुलना करें तो शर्मिंदगी ही महसूस होगी। इसमें कोई शक नहीं कि हिंदी फिल्में अपने दर्शकों का पर्याप्त मनोरंजन करती हैं और पैसे भी बटोरती हैं, लेकिन गुणवत्ता, विषय और प्रभ...