रोज़ाना : चीन में ‘दंगल’ के 420 करोड़
रोज़ाना चीन में ‘ दंगल ’ के 420 करोड़ -अजय ब्रह्मात्मज 5 मई 2017 को नितेश तिवारी निर्देशित और आमिर खान अभिनीत ‘ दंगल ’ चीन में रिलीज हुई। ‘ दंगल ’ भारत की पहली फिल्म है,जो इतने व्यापक स्तर पर चीन में रिलीज हुई है। 9000 से अधिक स्क्रीन में एक साथ चल रही ‘ दंगल ’ के लिए चीन के दर्शक दीवाने हो गए हैं। चीनी भाषा में इस फिल्म का नाम ‘ श्वाएच्याओ पा ! पापा ’ रखा गया है,जिसका सीधा अर्थ होगा ‘ कुश्ती करें,पापा ’ । ‘ दंगल ’ पसंद आने की वजह उसका विषय और बाप-बेटी के रिश्तों का इमोशनल कनेक्शन है। इस फिल्म के प्रति दर्शकों की रुचि का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि पिछले 11 दिनों में ‘ दंगल ’ ने चीन में 400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन होगा। भारतीय फिल्मों का एक नया बाजार पड़ोस में तैयार हो गया है। पिछले कुछ सालों में भारतीय फिल्मों ने चीन में अच्छा कारोबार किया है। टॉप बिजनेस कर चुकी छह फिल्मों में से चार आमिर खान की हैं। चीनी अखबारों के मुताबिक पिछले महीने जब आमिर खान पेइचिंग इंटरनेशनल ...