Posts

Showing posts with the label चिल्‍ड्रेन फिल्‍म माहौल बने बच्चों की फिल्मों का

दरअसल : माहौल बने बच्चों की फिल्मों का

Image
-अजय ब्रह्मात्मज     हर साल जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के मौके पर घोषित बाल दिवस के समय हमें बच्चों की याद आती है। यह भी याद आता है कि बच्चों के लिए हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं में फिल्में नहीं बनतीं। हालांकि देश में बच्चों की फिल्मों के प्रचार-प्रसार के लिए बाल चित्र समिति बनी हुई है। जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने बच्चों की फिल्मों पर विशेष ध्यान देने के लिए बाल चित्र समिति के गठन पर जोर दिया था। सन् 1955 में ही बाल चित्र समिति की स्थापना हो गई थी। तब से अनेक गणमान्य फिल्मकार और कलाकार इसके अध्यक्ष रहे हैं। बाल चित्र समिति ने अभी तक 10 भाषाओं में 250 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल में इन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाता है। इस मौके पर विदेशों की फिल्में भी भारतीय बच्चे देख पाते हैं। पिछले साल हैदराबाद में चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हुआ था। यह फेस्टिवल अपनी फिल्मों से अधिक इस वजह से सुर्खियों में रहा कि अनेक फिल्मकारों के बच्चों की फिल्में यहां प्रदर्शित की गईं। उनका हौसला बढ़ाने उनके मां-बाप वहां पहुंच ग...