आप की पसंद की 5 पोस्ट
2014 में मैंने चवन्नी चैप पर आप के लिए 305 पोस्ट किए। 2007 से मैं निरंतर लिख रहा हूं। इस बीच कई पाठक कलाकार,पत्रकार और फिल्मकार बने। मुझे खुशी होती है,जब यह पता चलता है कि उनके विकास में चवन्नी की भूमिका रही है। मैं आगे भी लिखता रहूंगा। इसे स्वावलंबी बनाने की दिशा में सोच रहा हूं। आप में जानकार मुझे सुझाव दे सकते हैं। अपेक्षित मदद कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताएं कि चवन्नी की खनक कैसेट बढ़ाई जाए। फिलहाल आग्रह है कि पिछले साल की पोस्ट में से अपनी पसंद की पांच पोस्ट का उल्लेख करें। पढ़ने की सुविधा के लिए आर्काइव में जा सकते हैं। दिसंबर से जनवरी तक की यह सूची है। ▼ December (25) रॉन्ग नंबर के लोग विरोध कर रहे हैं : आमिर खान पीके फिल्म की धुरी है यह गीत और संवाद बाक्स आफिस सालाना रिपोर्ट फिल्म समीक्षा : अग्ली दरअसल : 2014 की मेरी पसंद की 12 फिल्में हिंदी सिनेमा से भी जुड़े थे के बालाचंदर अग्ली के लिए लिखे ...