सिनेमालोक : घट रहे हैं सिनेमाघर
सिनेमालोक घट रहे हैं सिनेमाघर -अजय ब्रह्मात्मज पिछले दिनों अद्वैत चंदन निर्देशित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में रिलीज हुई और इसने 750 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया। इसे पहले ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ के चीनी कारोबार ने भी चौंका दिया था। इस साल किसी हिंदी फिल्म ने इतना कारोबार नहीं किया है। ‘पद्मावत’ अभी तक 300 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर पाई है। एक बड़ा कारण अधिक से अधिक स्क्रीन में फिल्मों का रिलीज होना है। ताजा आंकड़ो के मुताबिक भारत में सिनेमाघरों की संख्या घट कर 9000 से भी कम रह गई है। सिंगल स्क्रीन लगातार टूट रहे हैं। मल्टीप्लेक्स 3 से 4 प्रतिशत की रु्तार से बढ़ रहे हैं। नतीजा यह है कि हिंदी या अन्य भारतीय फिल्मों को अपेक्षित रिलीज नहीं मिल पा रही है। एक ‘पद्मावत’ आती है तो बाकी फिल्मों को आगे खिसकना पड़ता है। पता करं तो चीन में ‘बाहुबली’ 6000 स्क्रीन और ‘दंगल’ 9000 स्क्रीन में रिलीज हुई थी। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं भारत में कोई भी फिल्म सर्वाधिक करोबार भी करे तो कुल कलेक्शन क्या होगा ? इसके अलावा टिकट दर भी एक कारण है। भारत में मल्टीप्लेक...