44 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह
-अजय ब्रह्मात्मज सन् 2004 में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह गोवा पहुंचा। तय हुआ कि अब यह पहले की तरह बारी-बारी से दिल्ली और अन्य शहरों में आयोजित नहीं होगा। दूसरे देशों के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तर्ज पर भारत का एक शहर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए सुनिश्चित किया गया। गोवा देश का प्रमुख पर्यटन शहर हे। समुद्र, मौसम और संभावनाओं के साथ गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का स्थायी आयोजन स्थल बना। पिछले दस सालों में गोवा में आयोजित भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की खास पहचान बन गई है। रोचक तथ्य है कि आरंभिक सालों में गोवा के दर्शकों की संख्या कम रहती थी। अब बाहर से आए प्रतिनिधियों की तुलना में गोवा के दर्शकों की भीड़ बढ़ गई है। देश ’ विदेश के प्रतिनिध तो आते ही हैं। थोड़ा पीछे चलें तो देश की आजादी के पांच सालों के बाद पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 1952 में मुंबई में आयोजित हुआ। भारत सरकार की इस पहल को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का समर्थन प्राप्त था। मुंबई में आयोजित पहले फिल्म सामारोह में वे स्वयं शामिल हुए ...