हर चैनल पर जारी हैं गेम शोज
-अजय ब्रह्मात्मज हिंदी चैनलों पर चल रहे गेम शो की लोकप्रियता में कमी नहीं आ रही है। चैनलों में होड़ लगी है। कोशिश है कि उनके चैनल से प्रसारित गेम शो को अधिकाधिक दर्शकता मिले। टैम रेटिंग के हिसाब से ‘झलक दिखला जा’ ने ‘केबीसी’ को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे स्थान पर ‘बिग बॉस 7’ है। इन तीनों टॉप शो में एक चीज सामान्य है कि तीनों के मेजबान हिंदी फिल्मों के पॉपुलर स्टार हैं। तीनों गेम शो में बाकी फिल्म स्टारों की भी भागीदारी बनी रहती है। मूल रूप से रोचक और इंटरैक्टिव होने की वजह से इन शोज में दर्शकों की भी रुचि ज्यादा रहती है। सैटेलाइट चैनलों के आने के बाद गेम शोज की मांग और दर्शकता बढ़ी। उसके पहले दूरदर्शन पर सिद्धार्थ बसु के ‘क्विज शो’ के बारे में ही दर्शक जानते थे। जीटीवी ने विदेशी गेम शो के अधिकार लेकर भारत में गेम शो का निर्माण किया। इस दौर में जीटीवी के केवल ‘सारेगामा’ और ‘अंताक्षरी’ मौलिक और भारतीय गेम शो थे। बाद में ये विभिन्न स्वरूपों और अवतारों में दूसरे चैनलों पर आए। अभी किसी भी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल पर जाएं तो दिन भर में दो-चार घ...