रोज़ाना : खलनायक बना प्रेमी
रोज़ाना खलनायक बना प्रेमी -अजय ब्रह्मात्मज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का प्रेम छिपा नहीं है। दोनों फिल्मी पार्टियों और अंतरंग मित्रों के इवेंट में एक साथ नजर आते हैं। वे अपनी अंतरंगता जाहिर करने में भी नहीं झिझकते। दीपिका पादुकोण ऐसे अवसरों पर शांत और सौम्य दिखती हैं,जबकि रणवीर सिंह अपनी छवि के अनुरूप उत्कट और उत्साही प्रेमी के रूप में आकर्षित करते हैं। दोनों अपने करिअर के उठान पर हैं। वे सधी गति से आगे बढ़ रहे हैं। संजय लीला भंयसाली की ‘ पद्मावती ’ में वे तीसरी बार एक साथ नजर आएंगे। फर्क यह रहेगा कि इस बार प्रेमी के आवेश में होने के बावजूद वे खलनायक के रोल में रहेंगे। संजय लीला भंसाली की ही ‘ रामलीला-गोलियां की रासलीला ’ और ‘ बाजीराव मस्तानी ’ में हम उन्हें उद्दाम प्रेमी के रूप में देख चुके हैं। दोनों ही फिल्मों में उनकी जोड़ी पसंद की गई। देखा गया है कि पर्देपर नायक-नायिका की भूमिका निभा रहे निजी जीवन में एक-दूसरे के करीब या प्रेमी हों तो उनके बीच की केमिस्ट्री फिल्म के दृश्यों में बिखरी दिखती है। ऐसी अनेक जोडि़यों की फिल्मों के नाम गिनाए जा सकते हैं। ...