दरअसल : खतरनाक है यह उदासी
-अजय ब्रह्मात्मज मालूम नहीं करण जौहर की ‘ ऐ दिल है मुश्किल ’ देश भर में किस प्रकार से रिलीज होगी ? इन पंक्तियों के लिखे जाने तक असंमंजस बना हुआ है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने करण जौहर और उनके समर्थकों को आश्वासन दिया है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पिछले हफ्ते ही करण जौहर ने एक वीडियो जारी किया और बताया कि वे आहत हैं। वे आहत हैं कि उन्हें देशद्रोही और राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे पड़ोसी देश(पाकिस्तान) के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे,लेकिन इसी वीडियो में उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दरम्यान दोनों देशों के संबंध अच्छे थे और दोस्ती की बात की जा रही थी। यह तर्क करण जौहर के समर्थक भी दे रहे हैं। सच भी है कि देश के बंटवारे और आजादी के बाद से भारत-पाकस्तिान के संबंध नरम-गरम चलते रहे हैं। राजनीतिक और राजनयिक कारणों से संबंधों में उतार-चढ़ाव आता रहा है। परिणामस्वरूप फिल्मों का आदान-प्रदान प्रभावित होता रहा है। कभी दोनों देशों के दरवाजे बंद हो जाते ...