दरअसल : क्यों बेतुका बोलते हैं स्टार?
-अजय ब्रह्मात्मज सुल्तान की रिलीज के कुछ दिनों पहले सलमान खान के एक कथन से हंगामा मच गया था। उनके पिता सलीम खान ने माफी मांगी,फिर भी एक समूह सलमान खान से नाखुश है। यह वाजिब भी है। सलमान खान सरीखे पॉपुलर स्टार की जुबान कैसे फिसल सकती है ? क्या बोलते समय उन्हें अहसास नहीं रहा होगा कि उनके इस कथन के कई अभिप्राय निकलेंगे। सच कहें तो सलमान खान इतना नहीं सोचते। और फिर इन दिनों बातचीत को मसखरी बना दिया गया है। कोशिश रहती है कि ऐसे सवाल पूछे जाएं कि स्टार को हंसी आ जाए। स्टार भी पत्रकारों का मनोरंजन करते हैं। कभी अपनी हरकतों से तो कभी अपनी बातों से। इन दिनों हर इवेंट में सवालों का मखौल बना दिया जाता है। मंच पर बैठे स्टार और उनके सहयोगी तफरीह लेने लगते हैं। दरअसल,अधिकांश फिल्म स्टार और डायरेक्टर पब्लिक स्पीच में अनगढ़ होते हैं। सभी को अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान की तरह सटीक जवाब देना नहीं आता। अधिकांश हिंदी में तंग हैं,इसलिए वे हिंदी में खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते। ऐसा नहीं है कि उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी होती है। सीमित शब्दों में सीमित भावों के साथ ही वे अपनी बातें...