क्विंटिन टरनटिनो से बातचीत
बाफ्ता के एक सेशन में टरनटिनो से हुई बातचीत...इस बातचीत में आप संक्षेप में टरनटिनो के जीवन,उनकी फिल्मों और उनके निर्देशन की शैली के बारे में उनसे जान सकेंगे....टरनटिनो खुद को आर्केस्ट्रा कंडक्टर मानते हैं और दर्शकों की प्रतिक्रिया को आर्केस्ट्रा कहते हैं....वे दर्शकों की प्रतिक्रिया को कंडक्ट करते हैं। उन्हें हंसने और डरने के लिए कहते हैं...वे इस माध्यम के उस्ताद हैं....रिजर्वायर डॉग्स से लेकर किल बिल और इनग्लोयिस बास्टर्ड तक हम ने उनकी प्रतिभा देखी है...हिंदी के अनेक युवा फिल्मकार उनसे प्रभावित हैं...खास कर विशाल भारद्वाज....यहां देखें उनसे बातचीत...नीचे की लिंक पर क्लिक करें.... http://youtu.be/P9wKVjWKHdo