बोलने दो काम को - अर्जुन कपूर
-अजय ब्रह्मात्मज अर्जुन कपूर जोश में हैं। की एंड का की कामयाबी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ा इिदया है। चार सालों में सात फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा कर उन्होंने देश के महानगरों और छोटे शहरों के दर्शकों के बीच प्रशंसक बना लिए है। उनकी अगली फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड है। इसकी तैयारियों में जुटे अर्जुन की योजना बिहार जाने और वहां के युवकों से मिलने-जुलने की है। वे अपने लहजे पर काम कर रहे हैं। - की एंड का को जो सफलता मिली,उसकी कितनी उम्मीद थी? 0फिल्म साइन करते समय मुझे विश्वास था कि यह फिल्म हमारे देश की पचास प्रतिशत फीमेल ऑडियंस कनेक्ट करेंगी। पर मेरे किरदार को इतना प्यार मिलेगा, इस बारे में मैंने नहीं सोचा था। सबसे इस तरह का किरदार निभाने के लिए मेरी प्रशंसा की है। मुझसे कहा कि यह डेयरिंग का काम है। आज के जमाने में हीरो बॉडी दिखाता है। लड़ाई करता है। तुमने एक अलग तरीके का काम किया है । मैं खुश हूं कि मेरे स्क्रिप्ट सेंस को सराहा गया है। दस आइडिया में से हम एक आइडिया चुनते हैं। कुल मिलाकर एक पॉजिटिव फीलिंग रही। -अब यहां से रास्ता किस तरफ जा रह...