इस प्रेमकहानी में भूत है - अंशय लाल
अंशय लाल -अजय ब्रह्मात्मज अनुष्का शर्मा की नई फिल्म ‘ फिल्लौरी ’ के निर्देशक अंशय लाल हैं। अनुष्का इस फिल्म की अभिनेत्री होने के साथ निर्माता भी हैं। अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ उन्होंने ‘ क्लीन स्लेट ’ प्रोडक्शन कंपनी आरंभ की है। नए विषयों और नई प्रतिभाओं को मौका देने के क्रम में ही इस बार उन्होंने अंशय लाल को चुना है। दिल्ली के अंशय लाल ने मास मीडिया की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय तक माडलिंग की। राइजिंग सन की कोपल नैथानी ने उनकी आरंभिक मदद की। कोपल ने ही ‘ प्यार के साइड इफेक्ट ’ निर्देशित कर रहे साकेत चौधरी से मिलवाया। अंशय लाल ने वहां क्लैप देते थे। तीन सालों तक वहां काम करने और अनुभव बटारने के बाद सहायकों की टीम के साथ अंशय भी शिमित अमीन की ‘ चक दे ’ की टीम में शामिल हो गए। यशराज की एंट्री के बाद नेटवर्क बढ़ता गया। फिर ‘ दोस्ताना ’ और ‘ हाउसफुल ’ में सहायक रहे। इतने समय के अनुभवों के बाद उन्होंने ब्रेक लिया और स्क्रिप्ट लिखी। तीन स्क्रिप्ट लिखी और तीनों पर फिल्में नहीं बन सकीं तो एक बार भाई के पास अमेरिका जाने का भी खयाल हुआ। इस बीच ऐसा स...