Posts

Showing posts with the label करण जौहर की ‘तख़्त' में मुग़ल सल्तनत

दरअसल करण जौहर की ‘तख़्त' में मुग़ल सल्तनत

Image
दरअसल करण जौहर की ‘ तख़्त ' में मुग़ल सल्तनत - अजय ब्रह्मात्मज करण जौहर ने आज अपनी नई फिल्म ‘ तख़्त ' की घोषणा की है. अभी केवल यह बताया गया है कि यह फिल्म 2020 में आएगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह , करीना कपूर खान , आलिया भट्ट , विकी कौशल , भूमि पेडणेकर , जान्हवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. धर्मा प्रोडक्शन की यह सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. इस फिल्म से करण जौहर की एक नई निर्देशकीय यात्रा शुरू होगी. वह इतिहास के किरदारों को भव्य भंगिमा के साथ पर्दे पर ले आयेंगे. इस फिल्म की कहानी सुमित राय ने लिखी है   घोषणा के अनुसार   इसके संवाद   हुसैन हैदरी   और सुमित राय लिखेंगे. घोषणा में तो नहीं लेकिन करण जौहर ने एक ट्विट में सोमेन मिश्र का उल्लेख   किया है. दरअसल , इस फिल्म के पीछे सोमेन मिश्रा का बड़ा योगदान है.उन्होंने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करवाई है. ‘ तख्त ’ मुग़ल सल्तनत के के बादशाह शाहजहां के अंतिम दिनों की कहानी होगी. बादशाह बीमार हो गए थे और उनके बेटों के बीच तख़्त पर काबिज होने की लड़ाई चालू हो गई थी. हम सभी जानते हैं कि शाहजहां...