रोज़ाना : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
रोज़ाना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म -अजय ब्रह्मात्मज कुछ दिनों पहले हालीवुड के स्टार ब्रैड पिट कुछ घंटों के लिए भारत आए थे। मौका उनकी नई फिल्म के भारत में इवेंट का था। ब्रैड पिट की यह फिल्म ‘ नेटफिल्क्स ’ के सहयोग से बनी है। नेटफिल्क्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। आप एक निश्चित रकम देकर नेटफिल्क्स पर फिल्में,टीवी शो और अन्य ऑडिये-विजुअल कार्यक्रम देख सकते हैं। भारत में नेटफिल्क्स के साथ अमैजॉन भी भविष्य की तैयारियों में है। ये दोनों प्लेटफॉर्म बड़ पैमाने पर भारतीय कंटेंट खरीद रहे हैं और भारतीय निर्माताओं व कलाकारों के सहयोग से नए कंटेंट तैयार कर रहे हैं। इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हर सक्रिय सदस्य किसी न किसी प्रकार इन दोनों ऑन लाइन फल्ेटफॉर्म में से किसी एक से जुड़ना चाह रहा है। ब्रैड पिट ने त्रवार मशीन ’ का निर्माण नेटफिल्क्स के लिए किया। यह फिल्म ऑनलाइन ही देखी जा सकेगी। माना जा रहा है कि सिनेमा का यही भविष्य है या फिर एक कमाईदार विकल्प है। ‘ वार मशीन ’ जैसी फिल्में थिएटर रिलीज को ध्यान में रख कर नहीं बनाई जा सकती थी। हालीवुड के स्टूडियो भी ऐस...