एक नायक का अंतर्द्वद्व
-अजय ब्रह्मात्मज फिल्मों का पत्रकार होने की एक मुश्किल यह रहती है कि हमें फिल्मी सितारों के बारे में चल रही अफवाहों और प्रचलित छवि के बारे में सभी की जिज्ञासाओं के जवाब देने पड़ते हैं। ये जिज्ञासाएं ज्यादातर आरोप और लांछन के रूप में होती हैं। मैंने महसूस किया है कि सभी इन कलाकारों के लिए तृतीय पुरूष वह का इस्तेमाल करते हैं। मुझे दिक्कत होती है। फिल्म कलाकरों के लिए आप संबोधन क्यों नहीं होता ? क्यों माना जाता है कि वे बदचलन,बददिमाग और बदमाश ही होते हैं ? पर्दे पर उन्हें देख कर हम भाव विभोर होते हैं। अपने आचार-व्यवहार में उनकी नकल करते हैं। मिलने या दिख जाने पर उल्लसित होते हैं। इन सभी के बावजूद कहीं न कहीं फिल्म कलाकारें के प्रति एक तिरस्कार और हेय भाव रहता है। यह हमारे समाज की विडंबना है कि हम जिन्हें चाहते हैं,उनसे घृणा भी करते हैं। बुधवार 6 मई को को सलमान खान को सेशन कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई और हाई कोर्ट ने चंद घंटों के अंदर ही उन्हें दो दिनों की अंतरिम जमानत दे दी। शुक्रवार को उनकी सजा निलंबित करने के साथ जमानत दे दी गई। खबर है कि वे श