Posts

Showing posts with the label एक अलगेला

बढ़ गई है जिंदगी में हलचल -विद्या बालन

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज पिछले हफ्ते विद्या बालन ‘ शोला जो भड़के ’ गीत पर ठुमकती दिखाई दीं। मशहूर अभिनेता भगवान दादा के जीवन पर बनी मराठी फिल्‍म ‘ एक अलबेला ’ में विद्या बालन ने अभिनेत्री गीता बाली का किरदार निभाया है। उनकी ‘ तीन ’ आ रही है,जिसमें वह अमिताभ बच्‍चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखेंगी। कुछ महीनों के आराम के बाद विद्या बालन सक्रिय हो गई हैं। जल्‍दी ही वह ‘ बेगम जान ’ की शूटिंग आरंभ करेंगी। -यों लगता है कि एक साथ बहुत कुछ चल रहा है ? 0 हां,व्‍यस्‍त तो हो गई हूं। 10 जून को ‘ तीन ’ रिलीज होगी। उसके बाद जून में ही 24 तारीख को ‘ एक अलबेला ’ रिलीज होगी। दोनों में मेरे स्‍पेशल एपीयरेंस हैं। - ‘ बेगम जान ’ के निर्माता और निर्देशक कौन हैं ? 0 भट्ट साहब निर्माता हैं। इसके निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं। दो हफ्तों के अंदर शूटिंग के लिए चली जाऊंगी। उसकी शूटिंग भी पश्चिम बंगाल में होगी। कोलकाता के पास के एक शहर में लोकेशन तय किया गया है। - ‘ एक अलबेला ’ में आप गीता बाली का किरदार निभा रही हैं ? 0 दरअसल,मेरा स्‍पेशल एपीयरेंस है। मैं ज्‍यादातर गानों में हूं। वि...