Posts

Showing posts with the label उमंग कुमार

बना रखा है बैलेंस - रिचा चड्ढा

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज रिचा चड्ढा लगातार वरायटी रोल कर रही हैं। पिछले साल ‘मसान’ ने उन्हें अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति दी। अब वे ‘सरबजीत’ लेकर आ रही हैं। वे इसमें नायक सरबजीत की बीवी की भूमिका में हैं। इसके बाद इसी महीने उनकी ‘कैबरे’ भी आएगी। - दोनों फिल्मों में कितने दिनों का अंतर है? जी एक हफ्ते के । पहले सरबजीत आएगी। वैसे देखा जाए तो पहले कैबरे आने वाली थी। लेकिन फिल्म का काम शुरू नहीं किया गया था। फिर रिलीज डेट आगे कर दी गई है?   - कैसे देख रही हैं ‘ सरबजीत ’ को। नायक की भूमिका में ऱणदीप हुड्डा ने तो सारा खेल अपनी तरफ कर लिया है? हम जिसे देखते हैं हम उन्हीं की बात करते रहते हैं। असल में जबकि जो बैकड्रॉप में होते हैं, वे वस्तु विशेष के बैक बोन होते हैं। दुर्भाग्य यह है कि उनकी बात ें कम होती है ं । यह किसी भी फी ल्ड में हो सकता है।   वैसे आप के किरदार का नाम क्या है? साथ ही इस किरदार को कैसे देखती हैं आप ? उसका नाम सुखदीप है । कैरेक्टर क्रिएशन के लिए मैं सुखदीप को ज्यादा तंग नहीं करना चाहती थी। यह 2011 - 12 के आस - पास की घटना है। अभी भी उस म...