Posts
Showing posts with the label इश्क इन पेरिस
लौट आई हूं अपने मैदान में- प्रीति जिंटा
- Get link
- X
- Other Apps
-अजय ब्रह्मात्मज एक तरह की फिल्मों से ऊब चुकी प्रीति जिंटा ने 2008 में एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स एलेवन पंजाब टीम खड़ी की और क्रिकेट के मैदान में उतर आईं। तब अनेक भवें तनी थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग में औरत और अभिनेत्री क्या करेगी? प्रीति ने किसी की परवाह नहीं की। वह अपनी टीम के खिलाडिय़ों के साथ मैदान,ग्रीन रूम और स्टेडियम में टिकी रहीं। अपेक्षित जीत नहीं मिलने से वह निराश भी हुईं। ऐसी ही एक निरशा के क्षण वह दलाई लामा के साथ थीं। दलाई लामा ने समझाया कि निराश न हो। क्रिकेट तुम्हारा मैदान नहीं है। यहां तुम दूसरों पर निर्भर हो। अपने अभिनय के मैदान में डटो। वहां हारो तो निराश होना। प्रीति ने कमर कसी और तय किया कि वह फिर से फिल्मों में आएंगी। इस बार उन्होंने निर्माता की भी जिम्मेदारी ले ली है। उनकी फिल्म इश्क इन पेरिस रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में वह अभिनय भी कर रही हैं। - आप ने फिल्मों से मुंह मोड़ा और अब फिर से फिल्मों का दामन थाम रही हैं। फिल्मों से आप के रिश्ते में इन बदलावों की कोई वजह तो होगी? 0 एक ऐसा वक्त था कि हर तरह की फिल्में थीं मेरे पा...