अच्छे विषय पर बुरी फिल्म है इट्स ब्रेकिंग न्यूज
-अजय ब्रह्मात्मज अच्छे विषय पर बुरी फिल्म का उदाहरण है इट्स ब्रेकिंग न्यूज। मीडिया के बढ़ते प्रभाव और मीडिया में अपनाए जा रहे तरीकों पर सवाल उठाती यह फिल्म पटकथा और विषय की समझ के अभाव में शुरू से ही लड़खड़ा जाती है। हालांकि फिल्म के कुछ प्रसंगों से मीडिया के अंदर चल रही गतिविधियों से दर्शक परिचित और चकित होंगे। सच दिखाने का दावा करने वाले अंदरूनी तौर पर कितने झूठे और दिखावटी हो सकते हैं? मीडिया को बेनकाब करने और मीडिया कवरेज की मर्यादा पर सवाल उठाने में यह फिल्म नाकाम रहती है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कोयल पुरी अपने किरदार को निभाने में कमजोर साबित हुई हैं। फिल्म के नायक अभिमन्यु सिंह छोटी सी भूमिका में प्रभावित करते हैं। उन्हें अपनी संवाद अदायगी पर ध्यान देने की जरूरत है। मुख्य कलाकार : कोयल पुरी, अभिमन्यु सिंह, हर्ष छाया, स्वाति सेन, शिशिर शर्मा निर्देशक : विशाल ईनामदार तकनीकी टीम : निर्माता-श्रेयस म्हासकर, पटकथा-जयंत पवार, संवाद-संजय मोरे, संगीत-कौशल ईनामदार