Posts

Showing posts with the label इंडियाज असली चैंपियन

इस शो से सिग्‍नेचर ऑटोग्राफ बनेगा- सुनील शेट्टी

Image
इस शो से सिग्‍नेचर ऑटोग्राफ बनेगा- सुनील शेट्टी (ऐंड टीवी पर आरंभ हो रहे इंडियाज असली चैंपियन...है दम ’ के मेजबान सुनील शेट्टी से बातचीत।) -अजय ब्रह्मात्‍मज आज से एंड टीवी पर सुनील शेट्टी की मेजबानी और देखरेख में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए प्रतिभागी(6 लड़के और 6 लड़कियां) अपने दमखम का परिचय देंगे। ‘ इंडियाज असली चैंपियन... है दम ’ नाम से आरंभ हो रहे इस रियलिटी शो की थीम ‘ शरीर चुस्‍त,दिमाग दुरूस्‍त ’ से प्रेरित है। पहली बार किसी रियलिटी शो में शारीरिक और मानसिक क्षमता पर जोर दिया जा रहा है। इस रियलिटी शो में ट्रेनर के रूप में शिवोहम और वृंदा मेहता की बड़ी भूमिका होगी। शो के दौरान के तनाव,डर और आशंकाओं को कम करने के लिए परितोष त्रिपाठी को रखा गया है। वे ‘ अन्‍ना का चौकन्‍ना ’ के तहत माहौल को हल्‍का बनाए रखेंगे। पिछले दिनों गोवा में बनाए गए चैंपियन विलेज में जाने और प्रतिभागियों से मिलने का मौका मिला। प्रतिभागियों में सुनील मेनन,अर्जुन खुराना,सुमित कुरहादे,चिन्‍मय म्‍हात्रे,नीरज राव,संजय नेगी,उर्मिमाला बरुआ,ज्‍वॉय सुपा परवीन,गुरलीन कौर ऐश्‍वर्या सलागरे,स्‍वाति चौह...