फिल्म समीक्षा : सीक्रेट सुपरस्टार
फिल्म रिव्यू सीक्रेट सुपरस्टार जरूरी फिल्म -अजय ब्रह्मात्मज खूबसूरत,विचारोत्तेजक और भावपूर्ण फिल्म ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ’ के लिए लेखक-निर्देशक अद्वैत चंदन को बधाई। अगर फिल्म से आमिर खान जुड़े हो तो उनकी त्रुटिहीन कोशिशों के कारण फिल्म का सारा क्रेडिट उन्हें दे दिया जाता है। निश्चित ही आमिर खान के साथ काम करने का फायदा होता है। वे किसी अच्छे मेंटर की तरह निर्देशक की सोच को अधिकतम संभावनाओं के साथ फलीभूत करते हैं। उनकी यह खूबी ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ’ में भी छलकती है। उन्होंने फिल्म को बहुत रोचक और मजेदार तरीके से पेश किया है। पर्दे पर उन्होंने अपनी पॉपुलर छवि और धारणाओं का मजाक उड़ाया है। उनकी मौजूदगी फिल्म को रोशन करती है,लेकिन वे जायरा वसीम की चमक फीकी नहीं पड़ने देते। ‘ सीक्रेट सुपरस्आर ’ एक पारिवारिक फिल्म है। रुढि़यों में जी रहे देश के अधिकांश परिवारों की यह कहानी धीरे से मां-बेटी के ‘ डटे रहने ’ की कहानी बन जाती है। हमें द्रवित करती है। आंखें नम होती हैं और बार-बार गला रुंध जाता है। वडोदरा के निम्नमध्यवर्गीय मुस्लिम परिवार की इंसिया को गिटा...