Posts

Showing posts with the label आईपीएल

पहली तिमाही और आईपीएल

Image
-अजय ब्रह्मात्मज     तीन साल पहले 2010 में भी पहली तिमाही में 41 फिल्में रिलीज हुई थीं। तब तीन महीनों का कुल बिजनेस 320 करोड़ था। इस साल फिर से 41 फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन बिजनेस में स्पष्ट उछाल दिख रहा है। इस साल पहली तिमाही का कलेक्शन 481 करोड़ है। प्रति फिल्म कलेक्शन पर भी नजर डालें तो लगभग डेढ़ गुने का उछाल दिखता है। 2010 में प्रति फिल्म कलेक्शन 7 ़ 8 करोड़ रहा, जबकि 2013 में प्रति फिल्म कलेक्शन 11 ़ 73 करोड़ है। स्पष्ट है कि हिंदी फिल्मों के दर्शक बढ़े हैं। हालांकि साजिद खान की ‘हिम्मतवाला’ अपेक्षा के मुताबिक नहीं चल सकी। फिर भी पहले वीकएंड के लगभग 30 करोड़ के कलेक्शन से उसने पहली तिमाही का कुल कलेक्शन 500 करोड़ से अधिक कर दिया। यह कोई संकेत नहीं है। अगले 9 महीनों में फिल्मों का बिजनेस कितना चढ़ेगा या उतरेगा ? अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता।     पिछले कुछ सालों से दूसरी तिमाही में फिल्मों की रिलीज कम हो जाती है। इससे कुल कलेक्शन भी प्रभावित होता है। इसका एक बड़ा कारण आईपीएल क्रिकेट है और दूसरा गर्मी की छुट्टियां ़ ़ ़ गर्मी की छुट्टियों में दर्श...

उतरा क्रिकेट का खौफ

Image
-अजय ब्रह्मात्‍मज 2 अप्रैल से सत्ताईस मई तक चले आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान इस साल ज्यादातर फिल्मों ने अपनी रिलीज की तारीखों में हेरफेर नहीं की। पिछले साल के अनुभव से फिल्म निर्माताओं वितरकों और प्रदर्शकों का विश्वास बना रहा। दो साल पहले जो घबराहट फैली थी, वह धीरे-धीरे छंट गई है। फिल्म बिजनेस और कलेक्शन के लिहाज से आईपीएल के क्रिकेट मैचों के दौरान भी फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस साल कुछ फिल्मों की कामयाबी ने यह भी साबित कर दिया कि फिल्मों का अलग मार्केट है। दर्शकों की रुचि बनी रहती है। उन्हें आईपीएल जैसे मैंचों से अधिक फर्क नहीं पड़ता। इस साल आईपीएल मैचों के दौरान पांच फिल्में कामयाब रहीं। इन कामयाब फिल्मों में से एक हाउसफुल-2 ने तो 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। इस फिल्म की चर्चा पहले से थी। माना जा रहा था कि साजिद नाडियाडवाला और साजिद खान की जोड़ी पिछली कामयाबी को दोहराएगी। वैसे कुछ ट्रेड पंडित अक्षय कुमार और आईपीएल की वजह से सशंकित रहे। फिल्म रिलीज हुई तो सारी शंकाए खत्म हो गई। आईपीएल सभी के लिए लकी रहा। फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से सारे स्टार अपनी फि...