दो तस्वीरें : बिपाशा बसु
बिपाशा बसु की दोनों तस्वीरें राज 3 से ली गई हैं। इस पफल्म में वह ढलती उम्र की अभिनेत्री की भूमिका में हैं। कहते हैं कि विक्रम भट्ट ने उनका किरदार अमीषा पटेल से प्रेरित होकर गढ़ा है। कभी अमीषा और विक्रम गहरे दोस्त थे।