अमिताभ बच्च्ान के बारे में....
आज राकेश ओमप्रकाश मेहरा,आशुतोष राणा,सुरेश शर्मा,मनोज बाजपेयी,विद्या बालन,तिग्मांशु धूलिया,संजय चौहान,सोनू सूद,जयदीप अहलावत,राणा डग्गुबाती,अविनाश,कमलेश पांडे,जावेद अख्तर,शाजान पदमसी,जरीन खान,शक्ति कपूर,श्रेयस तलपडे,साेनाली बेंद्र,असिनएओमी वैद्य,सतीश कौशिक,कुणाल खेमू,रुमी जाफरी,अर्चना पूरन सिंह,मुग्धा गोडसे,गौरव सोलंकी,गुलशन देवैया,रजत बरमेचा,रुसलान मुमताज,रानी मुखर्जी,सौरभ शुक्ला,कल्कि कोइचलिन,सलमान खान,सुजॉय घोष,विवेक अग्निहोत्री,रजा मुराद,वरुण धवन के विचार अमिताभ बच्चन के बारे में....: राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपने अनुभवों से यही कहूंगा कि अमित जी किसी पर भरोसा करहते हैं तो पूरी तरह से खुद को समर्पित कर देते हैं। उनके समर्पण से ही उनकी फिल्में निकली हैं। वे संपूर्ण एक्टर हैं। उन्हें सिर्फ एक बार सहमत करना होता है। उस सहमति के बाद वे फिर कुछ नहीं पूछते। ‘ अक्स ’ के समय तो मैं एकदम नया था , लेकिन सहमति और विश्वास के बाद मेरी पीठ पर अपना हाथ रखा। मुझे पूरा सपोर्ट दिया। कभी किसी दृश्य या संवाद पर नहीं अड़े। ( निर्देशक) : आशुतोष राणा या तो पिता महान होते हैं या ...