Posts

Showing posts with the label अमित कुमार

वक्‍त क्षणभंगुर है-अमित कुमार

Image
यह इंटरव्यू गजेन्‍द्र सिंह भाटी के ब्‍लाॅग फिलम सिनेमा से लिया गया है।   Q & A . . Amit Kumar , film director (Monsoon Shootout) . Nawazuddin Siddiqui in a still from 'Monsoon Shootout.' उनकी ‘ द बाइपास ’ काफी वक्त पहले देखी। दो चीजों ने ध्यान आकर्षित किया। पहला , इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को एक साथ किसी फ़िल्म में कांटेदार अभिनय करते देखना। दूसरा , बिना किसी शब्द के तकरीबन सोलह मिनट की इस फ़िल्म को बनाने वाले किसी अमित कुमार के निर्देशन और नजरिए को लेकर जागी जिज्ञासा। उनके बारे में ढूंढा , पर वे गायब थे। फिर उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में सुना... ‘ मॉनसून शूटआउट ’ । इसमें भी प्रमुख भूमिका में नवाज थे। उनसे बात करनी थी , संपर्क किया और कुछ महीनों के इंतजार के बाद कुछ महीने पहले उनसे बात हुई। बेहद अच्छे मिजाज के अमित भारत में जन्मे और अफ्रीका में पले-बढ़े। पढ़ाई के बाद कई बड़ी होटलों , बैंकों और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसे बहुराष्ट्रीय समूह में नौकरी की। पर रुचि शुरू से फ़िल्मों  में थी। पैरिस के एक फेमिस फ़...