Posts

Showing posts with the label अनिश्‍चय की बेचैनी

सिनेमालोक : अनिश्‍चय की बेचैनी

Image
सिनेमालोक अनिश्‍चय की बेचैनी -अजय ब्रह्मात्‍मज फिलहाल सलमान खान मुंबई लौट आए हैं। अगले कुछ दिनों में वे अपनी फिल्‍मों की शूटिंग में व्‍यस्‍त हो जाएंगे। फिर से उनकी फिल्‍में सैकड़ों करोड़ों की कमाई करेंगी। माना जाता है कि उनकी कोई भी फिल्‍म कम से कम 500 करोड़ का कारोबार करती है। बॉक्‍स आफिस से इतर बेचे गए अधिकारों से आमदनी बढ़ती है। फिर भी एक बेचैनी बरकरार है। यह बेचैनी उस अनिश्‍चय की है,जो सलमान खान के मामले में पिछले 20 सालों से उनके साथ चल रही है। इस बीच उनके केस को कवर कर रहे फिल्‍म और मीडिया के अनेक पत्रकार बदल गए या रिटायर हो गए। इसके पहले संजय दत्‍त के मामले में भी 1993 के केस का फैसला 2013 में हो पाया। संजय दत्‍त को सजा हुई। सलमान खान को सजा हुई,लेकिन वे जमानत पर अगली तारीख तक के लिए छूट गए हैं। अगली बार क्‍या होगा ? अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कोर्ट तथ्‍य और गवाहियों के आधार पर अंतिम फैसला दे तो सलमान खान के परिवार और प्रशंसकों को राहत मिले। स्‍वयं सलमान खान भी अंतर्द्वंद्व से बाहर निकलें और सुकून से काम करें। इस बार जेल से छूटने और मुंबई आने के बाद जब वे प्र...