सलमान का शिष्य था मैं - अनंत विढाट
-अजय ब्रह्मात्मज अली अब्बास जफर की फिल्म ‘ सुल्तान ’ में गोविंद के किरदार में अनंत विढाट को सभी ने नोटिस किया। ऐसा कम होता है कि किसी पॉपुलर स्टार की फिल्म में कोई कलाकार सहयोगी किरदार में होने पर भी याद रह जाए। अनंत विढाट का आत्मविश्वास उनके एंट्री सीन से ही दिखता है। दिल्ली के अनंत विढाट किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़े हैं। कॉलेज की ही ‘ प्लेयर्स ’ सोसायटी में सक्रियता रही। वहीं केवल अरोड़ा के सान्निध्य में थिएटर की आरंभिक ट्रेनिंग मिली। उसके पहले एनएसडी से संबंधित ‘ थिएटर इन एडुकेशन ’ में भागीदारी की। 13-14 साल की उम्र से अमित का रुझान थिएटर में बढ़ा। कह सकते हैं कि छोटी उम्र से ही मंच पर कुछ करने का शौक रहा। मां-पिता ने हमेशा सपोर्ट किया। पिता ने ही एनएसडी के वर्कशाप की जानकारी दी थी और भेजा था। थिएटर का लगाव ही अनंत को पोलैंड के ग्रोटोवस्की इंस्टीट्यूट ले गया। वहां उन्होंने थिएटर की एक्टिंग सीखी। लौट कर आए तो कुछ समय तक रंगमंच पर सक्रिय रहने के बाद 2012 में उन्हें अली अब्बास जफर की ही ‘ गुंडे ’ मिली। ‘ गुडे ’ के बाद उन्हें यशराज फिल्म्स की ‘ मर्दानी...