दरअसल : हिंदी प्रदेशों में सिनेमा और सरकार
-अजय ब्रह्मात्मज आए दिन उत्तर प्रदेश के अखबारों में फिल्म कलाकारों के साथ वहां के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीरें छप रही हैं। नीचे जानकारी रहती है कि फलां फिलम को टैक्स फ्री कर दिया गया। टैक्स फ्री करने से फिल्म निर्माताओं को राहत मिलती है। उन्हें थोड़ा लाभ भी होता है। उत्तर प्रदेश सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के साथ प्रदेश की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अनुदान भी देती है। अगर किसी फिल्म की उत्तर प्रदेश में शूटिंग की गई हो तो प्रतिशत के हिसाब से अनुदान दिया जाता है। मसलन 75 प्रतिशत फिल्म उत्तर प्रदेश में शूट की गई हो तो दो करोड़ और 50 प्रतिशत पर एक करोड़ का अनुदान मिलता है। हिंदी फिल्में अभी जिस आर्थिक संकट से गुजर रही हैं,उस परिप्रेक्ष्य में ऐसे अनुदान का महत्व बढ़ जाता है। उत्तर प्रदेश में फिल्मों से जुड़ी सारी गतिविधियां फिल्म विकास परिषद के तहत हो रही हैं। इन्हें विशाल कपूर और यशराज सिंह देखते हैं। कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह अनुकरणीय काम हो रहा है। बाकी हिंदी प्रदेशों को भी सबक लेना चाहिए। ...