लंदन से इरफ़ान का पत्र


इरफ़ान भारत से दूर विदेश में अपनी दुर्लभ बीमारी का इलाज करवा रहे हैं.यहाँ उनके दर्शक और प्रशंसक उनके जल्दी से सेहतमंद होकर लौटने की कामना कर रहे हैं.सभी की दुआएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. यह पूंजीभूत प्रार्थना इरफ़ान की जीवनधारा और विश्वास की शक्ति है.जिंदगी कई बार ऐसे मोड़ पर ले आती है जब अनिश्चित ही निश्चित जान पड़ता है.मिजाज से योद्धा इरफ़ान की मानसिक अवस्था और अहसास को हम उनकी लिखी इन पंक्तियों में महसूस कर सकते हैं.इरफ़ान ने न्यूज़ लॉन्ड्री के स्तंभकार अजय ब्रह्मात्मज के साथ अपने भावपूर्ण शब्द शेयर किए हैं.हम उसे यहाँ अविकल रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं....

कुछ महीने पहले अचानक मुझे पता चला था कि मैं न्यूरोएन्डोक्रिन कैंसर से ग्रस्त हूँ,मैंने पहली बार यह शब्द सुना था.खोजने पर मैंने पाया कि मेरे इस शब्द पर बहुत ज्यादा शोध नहीं हुए हैं,क्योंकि यह एक दुर्लभ शारीरिक अवसथा का नाम है और इस वजह से इसके उपचार की अनिश्चितता ज्यादा है.

अभी तक अपने सफ़र में मैं तेज़- मंद गति से चलता चला जा रहा था ... मेरे साथ  मेरी योजनायें,आकांक्षाएं,सपने और मंजिलें थीं.मैं इनमें लीन बढ़ा जा रहा था कि अचानक टीसी ने पीठ पर टैप किया ,’आप का स्टेशन आ रहा है,प्लीज उतर जाएं.मेरी समझ में नहीं आया ,ना ना मेरा स्टेशन अभी नहीं आया है.’ ...
जवाब मिला  अगले किसी भी स्टाप पर उतरना होगा , आपका गन्तव्य आ गया ...

अचानक एहसास हुआ कि आप किसी ढक्कन(कॉर्क) की तरह अनजान सागर में अप्रत्याशित लहरों पर बह रहे हैं...लहरों को क़ाबू करने की ग़लतफ़हमी लिए.

इस हड़बोंग,सहम और डर में घबरा कर मैं अपने बेटे से कहता हूँ,’ आज की इस हालत में मैं केवल इतना ही चाहता हूँ...मैं इस मानसिक स्थिति को  हडबडाहट, डर, बदहवासी की हालत में नहीं जीना चाहता. मुझे किसी भी सूरत में मेरे पैर चाहिए, जिन पर खड़ा होकर अपनी हालत को तटस्थ हो कर जी पाऊं.मैं खड़ा होना चाहता हूँ.

ऐसी मेरी मंशा थी, मेरा इरादा था...

कुछ हफ़्तों के बाद मैं एक अस्पताल में भर्ती हो गया. बेइंतहा दर्द हो रहा है. यह तो मालूम था कि दर्द होगा,लेकिन ऐसा दर्द... अब दर्द की तीव्रता समझ में आ रही है...कुछ भी काम नहीं कर रहा है. ना कोई सांत्वना और ना कोई दिलासा. पूरी कायनात उस दर्द के पल में सिमट आई थी... दर्द खुदा से भी बड़ा और विशाल महसूस हुआ.

मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूँ, उसमें बालकनी भी है...बाहर का नज़ारा दिखता है. कोमा वार्ड ठीक मेरे ऊपर है.सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है ... वहां विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है.मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का,उसे देखने पर पहली नज़र में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ...मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं.
 
मैं दर्द की गिरफ्त में हूँ.

और फिर एक दिन यह अहसास हुआ...जैसे मैं किसी ऐसी चीज का हिस्सा नहीं हूँ,जो निश्चित होने का दावा करे ...ना अस्पताल और ना स्टेडियम.मेरे अंदर जो शेष था ,वह वास्तव में कायनात की असीम शक्ति और बुद्धि का प्रभाव था...मेरे अस्पताल का वहां होना था.मन ने कहा...केवल अनिश्चितता ही निश्चित है.

इस अहसास ने मुझे समर्पण और भरोसे के लिए तैयार किया ...अब चाहे जो भी नतीजा हो,यह चाहे जहाँ ले जाये,आज से आठ महीनों के बाद,या आज से चार महीनों के बाद...या फिर दो साल...चिंता दरकिनार हुई और फिर विलीन होने लगी और फिर मेरे दिमाग से जीने- मरने का हिसाब निकल गया
 .
पहली बार मुझे शब्द आज़ादी का एहसास हुआ सही अर्थ में ! एक उपलब्धि का अहसास.

इस कायनात की करनी में मेरा विश्वास ही पूर्ण सत्य बन गया .उसके बाद लगा कि वह विश्वास मेरे हर सेल में पैठ गया.
वक़्त ही बताएगा कि वह ठहरता है कि नहीं...फ़िलहाल मैं यही महसूस कर रहा हूँ.

इस सफ़र में सारी दुनिया के लोग... सभी मेरे सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं,प्रार्थना कर रहे हैं,मैं जिन्हें जानता हूँ और जिन्हें नहीं जानता,वे सभी अलग-अलग जगहों और टाइम जोन से मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं.मुझे लगता है कि उनकी प्रार्थनाएं मिल कर एक हो गयी हैं,एक बड़ी शक्ति...तीव्र जीवन धारा बन कर मेरे स्पाइन से मुझ में प्रवेश कर सिर के ऊपर कपाल से अंकुरित हो रही हैं.

अंकुरित होकर यह कभी कली,कभी पत्ती,कभी टहनी और कभी शाखा बन जाती है...मैं खुश होकर इन्हें देखता हूँ.लोगों की सामूहिक प्रार्थना से उपजी हर टहनी,हर पत्ती,हर फूल मुझे एक नई दुनिया  दिखाती हैं

अहसास होता है कि ज़रूरी नहीं कि लहरों पर ढक्कन(कॉर्क) का नियंत्रण हो. जैसे आप क़ुदरत के पालने में झूल रहे  हों !



 











Comments

रश्मि मिश्रा said…
अजय जी क्या इरफ़ान जी तक मेरा संदेश पहुंच सकता है अगर हां तो बताइयेगा सब लोग आपके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं ,ईश्वर आपका दर्द कम करदे ऐसा संदेश दे रहे होंगे ,आपने कहा कि आपका दर्द खुद से बड़ा हो जाता है तो फिर फिक्र क्यों? खुद खुदा आपके साथ है आपके दर्द में कहीं कष्ट उसको भी हो रहा होगा तो जब खुदा साथ है तो खिलखिलाइये ,हंसिये ,गुनगुनाइए और रोज अपनी हंसती हुई तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर कीजिये ऐसा करने से हम जानते हैं कि आपका दर्द नही कम होगा पर उन करोङो लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान आएगी जो आपको दिलोजान से चाहते हैं ,ईश्वर ख़ुदा को आपसे दूर करदे और आपका दर्द का कुछ कुछ अंश हम सबमें बांट दे।
इरफ़ान के हम बहुत बड़े चाहने वाले हैं . उनके नाम पर फ़िल्में देखते रहे हैं और उनपर फ़िदा होते रहे हैं . बड़ी हसरत है उनसे एक बार मिलाने की . वे जल्दी वापस लौटें ताकि हमारी हसरतें हकीकत का बाना ओढ़ सकें . हमारी दुआएं ,शुभकामनयें और हमारी हसरतें उन तक पहुंचाएं .
suren said…
आप को बहूत बहुत आभार ,सभी के साथ शेयर करने के लिए ,, आशा ह की इरफान जी स्वस्थ हो फिर से लोगो को रूबरू हो ,इरफान जी से कहिया गा की उनकी इस रूहानी ,कोजी, adhyamik यात्रा के, प्रयोग के अनुभव ,बाकी लोगो के लिए प्ररेणा ह ,आप के paryog अनुभव का इंतजार रहता ह ,,, आभार, may all being happy,,,,
Sonu maurya said…
AAP jald swasth honge.
आने वाली संतति के लिए यह अनमोल वचन हो गया, "अनिश्चितता ही निश्चित है।"
आज से पहले मैं किसी अभिनेता के लिए नहीं रोया, इरफ़ान साहब की खबर सुनते ही दिल फट पड़ा, गला भर आया...
मैं और इरफ़ान साहब एक ही शहर से आते है... ताऊ याद आते रहेंगे...
बहुत जल्दी Exit मार गए गुरु!
मगर... जाओगे कैसे? Indelible Ink से Signature जो कर गए हो! सिनेमा पर! दिल की बही में अँगूठा लगा गए हो प्यारे! बहुत याद आओगे भाई।

ॐ शांति शांति शांति:
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिउन
प्रिय इरफान! तुम अपने चाहने वाले को छोड़ गए, तुम्हें दर्द से तो निजात मिल गया पर हम जैसे चाहने वाले के दिलों पर जुदाई का जो ज़ख्म दे ग्रे, वो आजीवन सालता रहेगा।
अलविदा!
इरफ़ान ऐसे अभिनेता हैं जिनकी मृत्यु पर रुलाई आ गई. इरफ़ान का पत्र हम सभी के लिए सन्देश है. साझा करने के लिए आभार.
Sparks Swingers said…
This is a great post, thanks

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट