इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र



इरफान की बीमारी और मीडिया मित्र
- अजय ब्रह्मात्‍मज

5 मार्च को इरफान ने ट्वीट किया कि उन्‍हें कोई गंभीर बीमारी हो गई है,जिसकी जांच चल रही है। उन्‍होंने उस ट्वीट में यह भी लिखा था कि हफ्ते दस दिन में वे खुद ही बता देंगे। लेकिन...

1.    एक परिचित का ह्वाट्स एप्‍प पर संदेश
- सर, इरफान को क्‍या हुआ है?
0 मुझे नहीं मालूम।
- नहीं,आप उनके करीब रहे हैं। वे आप को रेसपेक्‍ट देते हैं।
0 तो? उन्‍होंने मुझे कुछ नहीं बताया। पहले भी कभी बीमार पड़े तो मुझे नहीं बताया। वे मुझ से केवल अपनी खुशियां ही शेयर करते हैं।

2.    एक चैनल के संवाददाता
हेलो, इरफान के बारे में आप से बात करनी है?
0 उनकी बीमारी के बारे में मुझे कुछ भी नहीं मालूम...
- नहीं सर, उनकी एक्टिंग के बारे में बात करनी है।
0 आज अचानक उनकी एक्टिंग की सुधि कैसे आ गई? आज आप मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के बारे में पूछें तो बताऊंगा। इरफान पर फिर कभी...
-    0000000 

3.    एक पॉपुलर वेब साइट के दोस्‍त
हेलो सर, क्‍या चल रहा है?
0 कुछ खास नहीं।
-रिटायरमेंट के बाद क्‍या कर रहे हैं? आप कुछ प्‍लान कर रहे थे?
0 फिलहाल कुछ भी नहीं। दुनिया के बदलते रवैए को समझ रहा हूं। रिटायरमेंट के साथ सभी का नजरिया बदल गया है। ऐसा मुझे लग रहा है।
- होता है। और क्‍या चल रहा है।
0 कुछ खास नहीं।
- अच्‍छा सर, इरफान को क्‍या हुआ है?
0 उन्‍होंने ट्वीट किया था न ? उन्‍हें कोई गंभीर बीमारी हुई है।
-    हां,लेकिन किस बीमारी की आशंका है।
0 अभी जांच चल रही है। दस दिन में वे खुद ही बता देंगे।
- हां,लेकिन आप को तो मालूम होगा। प्‍लीज बता दीजिए।
0 एक तो मुझे मालूम नहीं है। दूसरे,अगर मालूम भी हो तो आप को क्‍यों बता दूं? आप ने पहले कभी किसी और के बारे में तो नहीं पूछा।
- अच्‍छा सर फिर फोन करता हूं।

4.दिल्‍ली से एक फिल्‍मप्रेमी मित्र
- सर,एक बात पूछूं?
0 जी,बताएं क्‍या हालचाल है? दिल्‍ली का मौसम कैसा है?
सब ठीक है भाई। ये इरफान को क्‍या हुआ है?
0 उन्‍होंने ट्वीट में जो लिखा था,वही मालूम है।
- तुम तो सीनियर फिल्‍म जर्नलिस्‍ट हो और उनके दोस्‍त भी हो। बताओ ना। बहुत चिंता हो रही है। जानते हो मैं उनका कितना बड़ा फैन हूं?
0 यार मुझे नहीं मालूम। मैंने उनकी पत्‍नी सुतपा को फोन किया था। उन्‍होंने नहीं उठाया।
- अरे,उनको बताना चाहिए ना...
0 क्‍यों भला? इसलिए बता दें कि मैं तुम्‍हारी जिज्ञासा शांत करता रहूं। अभी सब्‍जी लाने जाना है। फिर  बात करता हूं।
- तुम भी ना?

5.    एक प्रकाशक का फोन
.- हेलो,कैसे हैं अजय जी?
0 ठीक हूं,आज कैसे कैसे?
- काफी समय से आप से बात नहीं हुई थी। पिछली मुलाकात में जिन किताबों के लिए बातें हुई थीं। उनके बारे में कुछ सोचा आप ने...
0 एक बार पैसों की बात हो जाए तो काम शुरू करता हूं। आप ने कुछ सोचा कि कितना एडवांस दे सकते हैं?
-    फिल्‍मों की किताबें कहां बिकती हैं? फिर भी हम विचार कर रहे हैं। आप ने इरफान की जीवनी या आत्‍मकथा के बारे में कहा था। क्‍या कुछ कर सकते हैं?
0 अभी,अचानक...क्‍यों?
उनकी जीवनी आनी चाहिए। आप के पास तो उनके ढेर सारे इंटरव्‍यू होंगे? इंटरव्यू का संकलन भी हो सकता है। आप बताएं?
0  लेकिन अभी क्यों?
- आप अच्छी तरह समझ रहे हैं... हमें समय रहते यह काम कर लेना चाहिए। 
0 माफ़ करें, मैं आप के समय के साथ नहीं चल सकता।  मैंने अनुराग कश्यप के इंटरव्यू संकलित कर लिए हैं।  कहें तो भेज दूं?
- अनुराग आप को बहुत प्रिय हैं न? अभी तो इरफ़ान पर किताब लाने  का इरादा है।
0 माफ़ करें,अभी नहीं हो पायेगा।  




Comments

Vibha Rani said…
क्रूर दुनिया मे मतलब के सब यार।

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट