‘दिलवाले’ में वरुण धवन
-अजय ब्रह्मात्मज
इस साल
18 दिसंबर को रिलीज हो रही ‘दिलवाले’ वरुण धवन की 2015 की तीसरी फिल्म होगी। इस साल फरवरी में
उनकी ‘बदलापुर’ और जून में ‘एबीसीडी 2’ रिलीज हो चुकी हैं। ‘दिलवाले’ उनकी छठी फिल्म होगी। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीन कलाकारों में वरूण धवन बाकी दोनों आलिया भट्ट और
सिद्ार्थ मल्होत्रा से एक फिल्म आगे हो जाएंगे। अभी तीनों पांच-पांच फिल्मों से
संख्या में बराबर हैं,लेकिन कामयाबी के लिहाज से वरुण धवन अधिक भरोसेमंद अभिनेता
के तौर पर उभरे हैं।
वरुण धवन
फिलहाल हैदराबाद में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वे शाह रुख खान के छोटे
भाई बने हैं। उनके साथ कृति सैनन हैं। इन दिनों दोनों के बीच खूब छन रही है। पिछले
साठ दिनों से तो वे हैदराबाद में ही हैं। आउटडोर में ऐसी नजदीकी होना स्वाभाविक
है। यह फिल्म के लिए भी अच्छा रहता है, क्योंकि पर्दे पर कंफर्ट और केमिस्ट्री
दिखाई पड़ती है। हैदराबाद में फिल्म के फुटेज देखने को मिले,उसमें दोनों के बीच
के तालमेल से भी यह जाहिर हुआ।
कृति सैनन
और वरुण धवन की जोड़ी में एक ही समस्या रही। कृति थोड़ी लंबी हैं। उनके साथ के
दृश्यों में वरुण धवन के लिए पाटला लगाया जाता था। पाटला मचिया या स्टूल की तरह
का एक फर्नीचर होता है। शूटिंग में इसके अनेक उपयोगों में से एक उपयोग कलाकारों का
कद बढ़ाना भी है। अब अगर ‘दिलवाले’ में कद में छोटे वरुण धवन अगर कृति से लंगे या बराबर दिखें
तो याद कर लीजिएगा कि उनके पांव के नीचे पाटला होगा। अस फिल्म के शाह रुख खान और
काजोल भी लंबाई में कृति से छोटे हैं। वे भी कृति के साथ के दृश्यों में सावधान
रहे। वैसे,फिल्म में कृति के लिए ‘लंबी लड़की’ संबोधन का इस्तेमाल किया गया है।
वरुण धवन इस
फिल्म में शाह रुख खान के बेवकूफ छोटे भाई हैं,जिनकी वजह से मुसीबत आती रहती है। ‘दिलवाले’ में वरुण धवन के दोस्त बने
हैं वरुण शर्मा। सेट पर सब उन्हें ‘चू चा’ ही कहते हैं। दोनों की दोस्ती उस जमाने की फिल्मों की याद
दिलाएगी,जब हीरो के साथ एक कॉमेडियन चिपका रहता था। उसकी वजह से फिल्म में पैरेलल
कॉमेडी ट्रैक चलता रहता था। वरुण धवन को अपने हमउम्र वरुण शर्मा के साथ सीन करने
में इसलिए भी मजा आया कि दोनों ने मिल कर सीन इम्प्रूवाइज करते थे। रोहित ने उन्हें
कभी-कभी खुली छूट दी। वरुण मानते हैं कि वरुण शर्मा और कृति सैनन ने रियल लाइफ एक्सपीरिएंस
से फिल्म को एनरिच किया है। वे बेहिचक स्वीकार करते हें कि मुंबई में फिल्म
इंडस्ट्री की परवरिश की वजह से रियल लाइफ का उनका एक्सपोजर कम है।
वरुण धवन ‘दिलवाले’ में शाह रुख के साथ काम कर
बेहद खुश हैं। वे इसे किसी अचीवमेंट से कम नहीं मानते। वे कहते हें,’ फिल्म आने पर दर्शक खुद ही देख लेंगे। मेरे लिए तो इस फिल्म
की शूटिंग ही यादगार एक्सपीरिएंस रही। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। सबसे बड़ी सीख्
तो यह रही कि आप जिस सेट या लोकेशन पर शूट कर रहे हें,उसे अच्छी तरह फील करें।
उसे महसूस करें। उसकी मौजूदगी को अपने अंदर उतार लें। मेरे खयाल में इस से सेट और
लोकेशन से रिश्ता बन जाता है। मैंने देखा है कि शाह रुख खान बगैर बताए हुए शूट से
पहले अपने सेट पर घूमते हैं। एक-एक चीज को छूते हैं। इस स्पर्श से उनसे आत्मीय
रिश्ता बन जाता है। मुझे लगता है कि इस प्रक्रिया में सेट की सही जानकारी भी मिल
जाती है। स्पेस के साथ यह भी पता चल जाता है कि कौन सी चीज कैसी है ? अब अगर दीवार ईंट की है तो आप उस पर झटके के साथ टिक सकते
हैं। वही दीचार प्लायवुड की है तो अलग ढंग से भार डालना होगा।‘
वरुण धवन को
‘दिलवाले’ में रोहित शेट्टी के
निर्देशन में एक्शन और कॉमेडी के नए गुर मिले।
Comments