बॉम्‍बे वेल्‍वेट के गीत - धड़ाम धड़ाम



धड़ाम धड़ाम

दवा ना काम आए
दुआ बचा न पाए 
सिर्फ हाय... 

धड़कनें गूंजती 
धड़ाम धड़ाम
दर-ब-दर घूमतीं 
धड़ाम धड़ाम
धड़कनें गूंजतीं 
धड़ाम धड़ाम
मलाल में....

हम पे बीती है जो भी 
कहना चाहते थे हम 
क्‍यों चुप रहने की तुम ने 
खामखां में दी कसम  
अब है गिला तुम्‍हें 
हम ने दगा तुम्‍हें 
है दिया जान के क़दम क़दम 
इल्‍ज़ाम ये हम पे है 
सितम सितम...
धड़कनें गूंजतीं 
धड़ाम धड़ाम
मलाल में... 


तुम रुठे तो हम टूटे 
इतने हम क़रीब हैं 
हारे तुम को तो समझे 
कितने हम ग़रीब हैं 
 
हम सहरा की तरह 

तुम बादल हो मेरा
बारिशें ढूंढतीं
धड़ाम धड़ाम
धड़कनें गूंजती 
धड़ाम धड़ाम
दर-ब-दर घूमतीं 
धड़ाम धड़ाम
धड़कनें गूंजतीं 
धड़ाम धड़ाम
मलाल में....

धड़कनें  धड़ाम धड़ाम
गूंज के धड़ाम धड़ाम
जैसे मौत की सज़ा सुना रहीं 
धड़कनें धड़ाम धड़ाम
पूछ के धड़ाम धड़ाम
कितनी सांसें हैं बचीं 
गिना रहीं 
धड़ाम धड़ाम धड़ाम 
मलाल में...

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट