शमिताभ नहीं 'षमिताभ' कहिए-लिखिए जनाब!
पढ़ने और बोलने में यह भले ही अजीब सा लगे, लेकिन धनुष और अमिताभ बच्चन
की आर बाल्की निर्देशित फिल्म का नाम 'षमिताभ' ही होगा। अभी तक हिंदी
मीडिया में इसे 'शमिताभ' लिखा और बोला जा रहा था। यह भूल हिंदी में पोस्टर
नहीं आने की वजह से चल रही थी।
कल जब ट्रेलर आया तो पता चला कि अमिताभ में धनुष के ष को जोड़ कर अनोखा नाम
बनाया गया है, इसलिए इसे 'षमिताभ' लिखना और बोलना ठीक रहेगा। उच्चारण दोष
से बहुत कम लोग ही बोलने में ष और श का भेद रख पाते हैं। अमूमन बताते समय
भी यही समझाया जाता है कि षटकोण का ष। स्वयं अमिताभ बच्चन ने स्पष्ट किया
कि फिल्म के नाम में षटकोण के ष का इस्तेमाल होगा।
उल्लेखनीय है कि हिंदी में ष से आरंभ होने वाले शब्दों की संख्या बहुत कम
है। एक भाषाविद् ने षमिताभ का अर्थ पूछने पर यों बताया, 'ष हिंदी और
संस्कृत में अंक छह का सूचक है, इसलिए कह सकते हैं कि छह अमित आभाओं का
व्यक्ति षमिताभ होगा। फिल्म की रिलीज तक इस नाम के अर्थ का रहस्य बना
रहेगा।
हिंदी शब्दकोष भी देखें तो ष से आरंभ होने वाले शब्द बमुश्किल 20-25 मिलेंगे।
Comments
Online GK Test