प्रागैतिहासिक प्रेमकहानी

-अजय ब्रह्मात्‍मज
मेरे प्रिय निर्देशकों में से एक आशुतोष गोवारिकर ने में प्रिय अभिनेताओं में से एक रितिक रोशन के साथ मोहनजो दाड1ों की शूटिंग भुज में आरंभ की। सिंधु घाटी की सभ्‍यता की इस प्रागैतिहासिे प्रेमकहानी में रितिक रोशन की प्रमिका पूजा हेगड़े हैं। लगान,जोधा अकबर और खेलें हम जी जान से की सफलता-विफलता के बाद आशुतोष गोवारिकर ने फिर से साहसिक पहल की है। हिंदी पिफल्‍मों के इतिहास की यह प्राचीनतम प्रेमकहानी होगी। यह देखना रोचक होगा कि आशुतोष अपने विशेषसों की मदद से कैसी दुनिया रचते हैं ? मोहनजो दाड़ो को लेकर उत्‍सुकता बनी रहेगी।
आप बताएं कि आप कितने उत्‍सुक हैं और क्‍या अपेक्षाएं रखते हैं ?

Comments

sushant jha said…
अरे सर, आपने तो फट से लिख भी दिया। धन्यवाद। यह फिल्म वाकई रोचक होगाी। हिंदी फिल्मों के डाइरेक्टर अब साहसिक विषयों पर फिल्में बनाने लगे हैं। हमें उस दिन का इंतजार है जब कोई बुद्ध और आर्यभट्ट पर बेहतरीन फिल्में बनाएगा। इस पोस्ट के लिए आपको धन्यवाद।
S K Jain said…
सर, आपके आर्टिकल को पढ़कर मजा आ गया। ऋतिक से जुड़ी हर खबर को मै ध्यान से पढता हूँ। भारतीय इतिहास पर आधारित यह फिल्म गोवारिकर सरीखे निर्देशक बना रहे हैं तो ये फिल्म निश्चित ही अच्छी ही होगी।
कोई ख़ास उत्सुकता नहीं, मुझे लगता है लड़के का नाम मोहनजो और लड़की का दाड़ो होगा जो एक आधुनिक समय की कहानी हो सकती है। वर्ना इतिहास की मानें तो असल नाम 'मुअन जोदड़ो' यानी 'मरे हुओं का टीला' है। गोवारिकर अगर प्रागैतिहासिक काल की फिल्म बनाते तो कुछ शोध जरूर करते पहले।
S K Jain said…
Mr Deepak, Gowarikar is no fool. He does not need to research on this subject. In fact, you have to do research on this topic.

As per Wikipedia, Mohenjo-daro was one of the largest city-settlements of the Indus Valley Civilization of south Asia.

It is in province of Sindh, Pakistan. The city was built around 2600 BC. It was one of the early urban settlements in the world. Mohenjo-daro existed at the same time as the civilisations of ancient Egypt, Mesopotamia and Greece. The archaeological ruins of the city are designated a UNESCO World Heritage Site. In Pakistan, it is one of the national icons of the distant past.

Mohenjo-daro was built in the 26th century BC. It was one of the largest cities of the ancient Indus Valley Civilization, which developed around 3000 BC from the prehistoric Indus culture.

You may read complete article on Wikipedia.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट