किक का गाना जुम्मे की रात
हम जो कुछ नया करते हैं,वह पुराना ही होता है। अब किक का गाना 'जुममे की रात' ही देख लें। इस गाने का फील अमिताभ बच्चन पर फिल्माए लोकप्रिय गीत 'जुम्मा चुम्मा दे दे' जैसा ही है। अमिताभ बच्चन और सलमान खान अलग किस्म के डांसर और परफार्मर हैं। वह भिन्नता यहां दिखती है। सलमान खान अपने अंदाज में हैं। गौर करें तो वे अपनी नायिकाओं को रिझाते समय मदमस्त हो जाते हैं। जैक्लीन फर्नांडिस को सेक्सी रंग और ठसक ढंग से पेश किया गया है। हिमेश रेंश्मिया ने सलमान खान को पॉपुलर हो सकने वाले गाने की सौगात दी है। तो क्या आप भाई के साथ जुम्म्ो की रात बिताने के लिए तैयार हैं ?
Comments