अमिताभ बच्चन का शॉल कलेक्शन

-रघुवेन्‍द्र सिंह 
शॉल अमिताभ बच्चन का एक प्रिय आवरण है. निजी जीवन में वह आम तौर पर शॉल का इस्तेमाल करते हैं. कहीं यात्रा करनी हो या कोई मीटिंग हो या फिर मीडिया के साथ भेंटवार्ता हो, वह अक्सर शॉल ओढ़े नजर आते हैं. और पायजामा-कुर्ता के ऊपर जब वह शॉल ओढ़ते हैं, तो उनकी आभा और बढ़ जाती है. यह उनके ऊपर फबती है. आपको बता दें कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र शख्सियत हैं, जो इस परिधान का इस्तेमाल करते हैं. पायजामा-कुर्ता और शॉल उनका अपना एक फैशन स्टेटमेंट है. यह उन्हें हमसे, आपसे और हिंदुस्तान से सीधे जोड़ता है. विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि इस पहनावे के पीछे अमिताभ बच्चन की पे्ररणा उनके बाबूजी हरिवंशराय बच्चन होंगे. आइए, एक नजर डालते हैं अमिताभ बच्चन के शॉल कलेक्शन पर...












प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में अमिताभ बच्चन के लुक का अटूट हिस्सा है शॉल. एक नजर...










रघुवेन्‍द्र सिंह के ब्‍लॉग अक्‍स से साधिकार 

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को