बांबे टाकीज का शीर्षक गीत



 हिंदी फिल्‍मों के सितारों पर चित्रित बांबे टाकीज का शीर्षक गीत भारतीय सिनेमा तो क्‍या हिंदी सिनेमा को भी परिभाषित नहीं कर रहा है। हां हम जिसे कथित बालीवुड कहते हैं। उसके रूंप-रंग का जरूर बखान करता है यह गीत।
जीना यहां मरना यहां
इसके सिवा जाना कहां अरे हम हैं वहीं, हम थे जहां
सौ बरस का हुआ
फिर भी है जवां अपना सिनेमा
रहेगा सदा ही यह जवां

पर्दे पर चमत्‍कार है

यह चढ़ता सा बुखार है
सर पे जुनून सवार है
ख्‍वाबों का कारोबार है
एक्‍शन इमोशन आप चुन लो
सब हिट है चाहे फ्लॉप सुन लो
दिल का छेड़ेंगे तार सुन लो
देखेंगे बारम्‍बार सुन लो

ये रिश्‍तों का संगम है अपना बांबे टाकीज
बांबे बांबे टाकीज बांबे बांबे टाकीज
सब कहते मायाजाल है
यह जो भी है कमाल है
जो फिल्म ना हो यार सुन लो
तो जीना हो बेकार सुन लो    
हर दिल की धड़कन है अपना बांबे टॉकीज
यह सिखलाती है प्यार सुन लो
ढिशुम ढिशुम मार सुन लो
सेल्‍युलाइट डिजिटल अपना बांबे टॉकीज

टॉकीज टॉकीज टॉकीज टॉकीज
पिक्‍चर की कल्‍चर है अपना बांबे टाकीज

ठुमका है झुमका है अपना बांबे टाकीज
हो लटका है झटका है अपना बांबे टाकीज
रॉकिंग है रोलिंग है अपना बांबे टाकीज
सुपर है डुपर है अपना बांबे टाकीज
सपनों की टकसाल है
यह दुनिया बेमिसाल है   
बांबे टॉकीज, हां बांबे टॉकीज
अपना सिनेमा बांबे टाकीज
सौ बरस का है बांबे टाकीज
देखो रे देखो रे देखो रे देखे रे



Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को