यश चोपड़ा पर अमिताभ बच्च्न के भावभीने शब्द
44 वर्षों का साथ , जो कि 1968 में शुरू हुआ , 2012 में अचानक और समय से पहले समाप्त हो गया .
इन ४४ वर्षों में , कला के क्षेत्र में यश जी का जो योगदान रहा , देश विदेश
में , जग जाहिर है . परन्तु मैंने उन्हें हमेशा एक घनिष्ठ मित्र और एक
अद्भुत इंसान के रूप में पाया .
नाम और शोहरत के साथ साथ मित्रता और इन्सानियत को साथ लेकर , अपना जीवन व्यतीत करना , ये कोई सरल काम नहीं है .
लेकिन यश जी में ऐसे ही गुण थे .
मैंने उनके साथ इस लम्बे सफ़र में , बहुत कुछ सीखा और जाना . बहुत से सुखद
और दुखद पल बिताये . काम के प्रति जो उनकी लगन , निष्ठा, और उत्साह था ,
उससे उन्होंने मुझे भिगोया - इसके लिए मैं सदा उनका आभारी रहूँगा .
इतने वर्ष उनकी संगत में रहकर , जो उनमें एक महत्वपूर्ण बात देखी, वो ये कि
मैंने उन्हें कभी भी किसी के साथ अपना क्रोध व्यक्त करते नहीं देखा . कभी
भी किसी के साथ ऊंचे स्वर में बात करते नहीं देखा . ऊंचा स्वर उनका था ,
लेकिन अपने काम के प्रति उल्ल्हास व्यक्त करने के लिए होता था , क्रोध नहीं
. परिस्थिति चाहे कुछ भी रही हो , उनका स्वभाव हमेशा शांत रहा .
मिलनसार व्यक्ति थे वे .
जितना प्रेम वो अपनी फिल्मों को देते थे , उतना ही प्रेम वो उन्हें भी देते थे, जिनके साथ उनका संपर्क होता था .
प्रेम से उन्हें प्रेम था ...
दुःख की इन अँधेरी घड़ियों में हम उनके निकट परिवार के सभी सदस्यों को अपना
शोक प्रकट करते हैं , और केवल इतना कहना चाहेंगे कि ... ' है अँधेरी रात
पर दीया जलाना कब मना है '. ये पंक्तियाँ मेरे पूज्य पिताजी की लिखी एक
कविता से हैं ... 'है अँधेरी रात पर दिवा जलाना कब मना है '
इसलिए ... भविष्य में , आने वाले दिनों में , आशा और उम्मीद के लाखों
करोड़ों दीपों को प्रज्ज्वलित करने के लिए , प्रोत्साहन के रूप में ,
बाबूजी की ही लिखी पंक्तियों से अपनी बात समाप्त करना चाहूँगा ... कि
.... जो बीत गयी सो बात गयी !!
" जो बीत गयी सो बात गयी
जीवन में एक सितारा था ,
माना वो बेहद प्यारा था ,
वो डूब गया तो डूब गया -
अम्बर के आंगन को देखो
कितने इसके तारे टूटे ,
कितने इसके प्यारे छूटे ..
जो छूट गए फिर कहाँ मिले ,
पर बोलो टूटे तारों पर , कब अम्बर शोक मनाता है ..
जो बीत गयी सो बात गयी - "
Comments