फिल्‍म समीक्षा : जोकर

Film review : Joker
प्रिय शिरीष,
आप धन्य हैं, साथ ही अक्षय कुमार और यूटीवी भी धन्य है, क्योंकि उन्होंने आप की विचित्र कल्पना में निवेश किया। अक्षय कुमार तो आप की फिल्म के हीरो भी हैं। हालांकि रिलीज के समय उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया, लेकिन कभी मिले तो पूछूंगा कि उन्होंने इस विचित्र फिल्म में क्या देखा था?
बहरहाल, आप ने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा को कामयाबी की हैट्रिक नहीं लगाने दी। हाउसफुल-2 और राउडी राठोड़ के बाद अक्षय कुमार को झटका भारी पड़ेगा। वहीं सोनाक्षी सिन्हा दबंग और राउडी राठोड़ के बाद नीचे उतरेंगी।
ताश की गड्डी के जोकर को फिल्म के कंसेप्ट में बदल देना और फिर उस पर पूरी फिल्म रचना। आप की कल्पना की उड़ान की दाद देनी पड़ेगी। पगलापुर भारत के नक्शे पर हो न हो, आप के दिमाग में जरूर रहा होगा। और उसका संपर्क किसी और इंद्रिय से नहीं रहा होगा। आजादी के 65 सालों के विकास से कटे गांव के अक्षय कुमार का नासा पहुंच जाना भी विचित्र घटना है। और फिर उसका भारत लौटना। पगलापुर को ध्यान में लाने के लिए एलियन की कहानी बुनना। लॉजिक तो हिंदी फिल्मों में आम तौर पर नहीं मिलता, लेकिन आप ने तो इलॉजिकल होने की पराकाष्ठा पार की।
फिल्म के पोस्टर पर लिखा है कि कभी-कभी एलियन होना ही अकेला विकल्प होता है। आप ने वह विकल्प भी खत्म कर दिया। अब जोकर का क्या होगा?
आप के ट्विट में जबरदस्त विट और ह्यूमर रहता है। इतना ज्यादा कि आहत होकर शाहरुख खान आप पर हाथ उठा देते हैं। फिल्म के संवादों और दृश्यों में वह विट और ह्यूमर नदारद है। अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, अंजन श्रीवास्तव,दर्शन जरीवाला, ब्रजेश हीरजी, मिनिषा लांबा,असरानी,पित्तोबास त्रिपाठी और श्रेयस तलपड़े आदि जैसी प्रतिभाओं का दुरूपयोग कोई आप से सीखे। इनमें से एक-दो कलाकारों के सदुपयोग से •ुछ मामूली फिल्में भी मनोरंजक हो जाती हैं। आप ने तो सभी की प्रतिभा पर पानी फेर दिया। हां, अकेली चित्रांगदा सिंह का काफिराना अंदाज थोड़ी मस्ती दे गया। ऐसी ही मस्ती तीस मार खां की शीला की जवानी में भी थी। बेहतर होगा कि पूरी फिल्म के बजाए आप आयटम सांग ही सोचें और शूट किया करें। एलियन को बैकड्रॉप में रखकर हॉलीवुड के निर्माता एक से एक फिल्में बना रहे हैं। राकेश रोशन की कोई ़ ़ ़ मिल गया भी अच्छी कोशिश थी। और एक आप हैं, आदमी के सिर और शरीर पर सब्जियां चिपका कर एलियन का भी मजाक उड़ाते हैं। शिरीष आप की जोकर फिलहाल 2012 की सबसे साधारण फिल्म है। मुझे तो लगता हे कि दशक की साधारण फिल्मों में भी यह शुमार होगी।
मैं फिल्म देख कर आने के बाद से सिरदर्द से परेशान हूं। फिल्म में मन न लगे तो 105 मिनट की फिल्म भी लंबी लगती है।
अवधि- 105 मिनट
रेटिंग- * एक स्टार 
आपका,
अजय ब्रह्मात्मज

Comments

smudger said…
kyon khamkha gire pade aadmi par moot rahe ho . kabhi sajid kahn ya rohit shetty ko open letter likhen ki zehmet to nahi uthai aapne.. sare haramkhor hai critics.. picture dekho pasand nahi aayi to bhul jayo.. aisa kya Shirish ne kisi ka cheer haran kiya hai.. sab ke sab critics actually bhade ke tattu hai
Ankur Agarwal said…
@ duke
naam hi tumhara tumharee baare mei sab bata deta hai... upper likhe article ka ek-ek shabd ek hum-tum jaise common man ki bhavnao se hi nikla hai so respect them, agar respect nahi hota to muh band rakhna seekho...

@ Ajay ji i absolutely agree with your point mene jaaaneman dekhi thi wo achhi koshish thi or aage unse umeed bhi thi but anyhow mujhe to iske 1st promo ne hi nirash kiya tha....
sahir sapra said…
Ajay jee shukrya Aap bade naamo ki parvaah kiya bina samiksha likthe ho.
सुजीत सिन्हा said…
अजय सर , आपकी निर्भीकता और ईमानदारी प्रशंशनीय है | आज लोग ना-पसंदगी पर भी हूँ-हां करके कन्नी कट जाते हैं , पता नही कब किसकी जरूरत आन परे |आपकी सच्चाई प्रेरित करती है |
Anonymous said…
If you are like me and love garlic, you are already
too late. Blotches or tunnels usually mean your plant has leaf miners.
Without fertilizing additives (natural or chemical), plants will be stunted and unhealthy.


Here is my web page internet
Anonymous said…
With over 30 years of specialisation in seamless flooring, Flawless Flooring has managed to
satisfy the different and unique requirements of every customer.
Make sure that you don't end up with a look of patches by checking to see that the glitter falls all the way around the edges of a newly-painted area. * Not Ideal For Floors: While this is a great option for the walls, it's a less-than-impressive option for the floors.


Also visit my homepage: concrete
Anonymous said…
I am Linda Khanzetian, Doctor of natural Health,
with the Washington Institute of Natural Medicine,
located in Washington, D. As someone who believes in natural healing methods more than the traditional medicine which has
its own side effects, I liked the fact that she focuses on natural methods of healing from yeast infection.
Katz helps clients find relief from the pain without resorting to medications or invasive procedures.
Yet again, new advances and engineering make these procedures rapid and helpful,
and this cuts down on the value tremendously. The doctor will
ask about symptoms of metabolic disorders such as fatigue, headaches,
cramping, mood changes, shortness of breath, and chronic
diarrhea.

Look at my blog post nonclassified
Anonymous said…
It is also a good idea to avoid any accidents, slips or
falls. Solution Options: It was decided to use a web services simulator to simulate the exact functions of a web services backend.
Multiple PC and Controller Support Install on as many PCs/MAC as you
like. Flight - simulator flight simulation features highly detailed time of day modeling and can track the current computer clock time in order to correctly
place the sun, moon, stars, etc. If you want to manage
your own virtual airline then you need to visit the main Sim - Miles website and complete a virtual airline application form.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट