लक्ष्मी टॉकीज़ की याद में

Vimal Chandra Pandey
-विमल चंद्र पांडे

उसकी याद किसी पुरानी प्रेमिका से भी ज़्यादा आती है

उसने देखा है मेरा इतना अच्छा वक़्त

जितना मैंने खुद नहीं देखा

किशोरावस्था के उन मदहोश दिनों में

जब हम एक नशे की गिरफ्त में होते थे

हमें उम्मीद होती थी कि आगे बहुत अच्छे दिन आएंगे

जिनके सामने इन सस्ते दिनों की कोई बिसात नहीं होगी

लेकिन लक्षमी टॉकीज़ जानता था कि ये हमारे सबसे अच्छे दिन हैं

वह हमारे चेहरे अच्छी तरह पहचानता था

तब से जब वहां रेट था 6, 7 और 8 और वहां लगती थीं बड़े हॉलों से उतरी हुयी फि़ल्में

सच बताऊं तो हम बालकनी में फिल्में बहुत कम देख़ते थे

कभी 6 और कभी 7 जुटा लेने के बाद 8 के विकल्प पर जाने का हमें कोई औचित्य नज़र नहीं आता था

मेरे बचपन के दोस्तों में से एक है वह

हमेशा शामिल रहा वह हमारे खिलंदड़े समूह में

सबसे सस्ती टिकट दर पर हमें फिल्में दिखाने वाले मेरे इस दोस्त के पास मेरी स्मृतियों का खज़ाना है

जो मैं इससे कभी मांगूंगा अपनी कमज़ोर होती जा रही याद्दाश्त का वास्ता देकर

मेरे पास जो मोटी-मोटी यादें हैं उतनी इसे प्यार करने के लिए बहुत हैं

घर से झूठ बोलकर पहली बार देखी गई फिल्म `तू चोर मैं सिपाही´ के बाद

जब हम गाते हुए निकले थे लक्ष्मी से `हम दो प्रेमी छत के ऊपर गली-गली में शोर´

तो हमें मालूम नहीं था कि जीने के समीकरण हमेशा इतने सरल नहीं होंगे

हमारे चेहरों पर नमक था और आंखों में ढेर सारा पानी

कितनों ने तो उसी पानी को बेचकर रोज़ी रोटी का जुगाड़ किया है

और यह सवाल वाकई इतना तल्ख़ है

कि मैं यह नहीं कह पाता कि उस पानी में कभी मेरी तस्वीर बनती थी तो उसमें कुछ हिस्सा मेरा भी था

स्मृतियों की भी उम्र होती है और इंसानों की तुलना में बहुत ही कम

ये बात अव्वल तो कभी किसी ने बतायी नहीं

कहीं सुना भी तो अविश्वास की हंसी से टाल दिया

अब जब कि क्षीण हो रहा है जीवन

वाश्पीकृत हो रही हैं स्मृतियां

दिनों की मासूमियमत सपनों की तरह याद आती है

उन्हें याद करने के लिए आंखें बंद कर मुटि्ठयां भींच दिमाग पर ज़ोर लगाना पड़ता है

ऐसे में जब माइग्रेन का दर्द बढ़ जाता है

बेतरह याद आती है लक्ष्मी टॉकीज़ की

जहां से निकलते एक बार हमने घर में बचने के लिए ईंटों के बीच छुपा दी थीं

अपनी-अपनी लाल टिकटें

अब जबकि पूरी तरह से भूल गया हूं लक्ष्मी टॉकीज़ में बरसों पहले खाए चिप्स का स्वाद

जिसे खाने का मतलब हमारे पास कुछ अतिरिक्त पैसे होना था

उसके लिए कुछ न कर पाने का अफ़सोस होता है

हमारी इतनी ख़ूबसूरत स्मृतियों के वाहक को

जब कालांतर में बदल दिया गया `शीला मेरी जान´ और `प्राइवेट ट्यूशन टीचर´ लगाने वाली फिल्मों में

तो हम क्यों नहीं गए एक बार भी उसके आंसू पोंछने

हम क्यों नहीं समझ पाए कि किसी की पहचान बदलना

दरअसल उसे धीरे-धीरे खामोशी से ख़त्म किए जाने की साज़िश का हिस्सा होता है

मेरी आंखों के सामने धीरे-धीरे एक बड़ी साज़िश के तहत

बदलते हुए रास्तों से ले जाकर बंद कर दिया गया है उसे

अब भी उसके चेहरे पर चिपका है एक अधनंगी फिल्म का पोस्टर कई सालों से

जो सरेआम उसके बारे में अफ़वाहों को जन्म देता रहता है

और उसकी छवि बिगाड़ने की भरपूर कोशिश करता है

हम जानते हैं उसका हश्र

किसी दिन वह इमारत अपने पोस्टर समेत गिरा दी जाएगी

और उसकी जगह कोई ऊंची सी इमारत बनायी जाएगी

जिसमें ऊपर से नीचे तक शीशे लगे होंगे

हमारे जैसे पैसे जुटा कर फि़ल्में देखने वाले लोगों का वहां फटकना भी मुश्किल होगा

बताया जाएगा कि शहर की खूबसूरती बढ़ेगी उस इमारत से

लेकिन अभी मुझे सिर्फ लक्ष्मी टॉकीज़ की छवि की चिंता है

कल को कोई यह न कहे कि अच्छा हुआ जो यहां एक मॉल बन गया

यहां एक हॉल था जहां हमेशा गंदी फिल्में लगती थीं

मॉल बनाइए, हाइवे बनाइए, फ्लाइओवर बनाइए

लेकिन यह मत कहिए कि हम इनके बिना मरने वाले थे अगले ही दिन

सिर्फ़ ज़िंदा रहने की बात करें जो हममें से ज़्यादातर लोगों के लिए सबसे बड़ा सवाल है

तो हमारे लिए रोटियों के साथ अगर कोई और चीज़ चाहिए थी

वह था थोड़ा सा प्यार, थोड़ा सा नमक और लक्ष्मी टॉकीज़


Comments

Amrita Tanmay said…
स्मृतियों की कई आयामी संयोजन प्रवाहमयी है..
mridula pradhan said…
bahut hi bhawbhini smrityan hain......ekdam saral....
सच है, बिना फिल्मों के जिन्दगी कहाँ पूरी होती है।
Anonymous said…
kon se shahar me tha laxmi talkis
Jai said…
bahut acha, agar main sahi hu to yeah Bhopal main hai.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट