फिल्म समीक्षा : एक मैं और एक तू
डायनिंग टेबल ड्रामा
-अजय ब्रह्मात्मजकरण जौहर निर्माता के तौर पर एक्टिव हैं। कुछ हफ्ते पहले उनकी अग्निपथ रिलीज हुई। एक्शन से भरी वह फिल्म अधिकांश दर्शकों को पसंद आई। इस बार वे रोमांटिक कामेडी लेकर आए हैं। वसंत का महीना प्यार और रोमांस का माना जाता है। अब तो 14 फरवरी का वेलेंटाइन डे भी मशहूर हो चुका है। इस मौके पर वे करीना कपूर और इमरान खान के डेट रोमांस की फिल्म एक मैं और एक तू किशोर और युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर ले आए हैं। करण जौहर की ऐसी फिल्मों की तरह ही इसका लोकेशन भी विदेशी है। वेगास से आरंभ होकर यह फिल्म नायक-नायिका के साथ मुंबई पहुंचती है और डायनिंग टेबल ड्रामा के साथ समाप्त होती है। और हां,इस फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा हैं।
अचानक मुलाकात, हल्की सीे छेडछाड़, साथ में ड्रिंक और फिर अनजाने में हुई शादी बता दें कि कहानी में लड़का थोड़ा दब्बू और लड़की बिंदास है। यूं इस फिल्म की अन्य महिला किरदार भी यौन ग्रंथि की शिकार दिखती हैं। मुमकिन है विदेशों में लड़कियां यौन संबंधों को लेकर अधिक खुली और मुखर हों।
राहुल और रियाना अनजाने में हुई अपनी शादी रद्द करवाने के चक्कर में दो हफ्ते मिलते और साथ रहते हैं। रियाना के संसर्ग में आकर राहुल बदलता ही नहीं है। वह रियाना से प्यार भी करने लगता है। रियाना उसके प्यार का तूल नहीं देती। वह उसे सिर्फ दोस्त समझती है। थोड़े मान-मनौव्वल के बाद दोनों प्यार के बराबर एहसास को महसूस करते हैं।
नयी सोच और भाषा की यह प्रेम कहानी हिंदी फिल्मों के आम दर्शकों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि संवादों में अंग्रेजी धड़ल्ले से इस्तेमाल हुई है। शहरी और कॉलेज के युवकों को प्रेमकहानी की यह नई शैली पसंद आ सकती है। शकुन बत्रा ने एक छोटी सी कहानी को लंबा खींचा है। इसलिए इंटरवल के पहले कहानी आगे बढ़ती नहीं लगती। भारत आने के बाद अन्य किरदार जुड़ते हैं और घटनाएं तेजी से घटती हैं। डायनिंग टेबल ड्रामा अच्छी तरह से लिखा और शूट किया गया है।
राहुल का किसी ज्वालामुखी की तरह फटना फिल्म का चरम बिंदु है। इमरान ने दृश्य की जरूरत के मुताबिक मेहनत की है। करीना कपूर का अभिनय प्रवाह देखते ही बनता है। इस फिल्म को देखते हुए जब वी मेट की गीत का खयाल आना स्वाभाविक है, लेकिन दोनों में फर्क है। करीना ने अपने दोनों किरदारों को एक सा नहीं होने दिया है। बाकी कलाकार और किरदार भरपाई के लिए हैं। अमिताभ भट्टाचार्य के एक गीत में पानी का बहुवचन पानियों सुनाई पड़ता है। यह प्रयोग कितना उचित है? अमित त्रिवेदी धुनों की नवीनता केसाथ यहां मौजूद हैं। आंटी जी अमित और अमिताभ का मजेदार म्यूजिकल क्रिएशन है।
*** तीन स्टार
Comments
छई छप्पा छई छप्पा के छई
पानियों में छीटें उड़ाती हुई लड़की
देखी है हमने
आती हुई लहरों पे जाती हुई लड़की :)
चशनी का तड़का डालकर बना डाली एक .......एक........फिल्म -जो व्यवसायिक द्रष्टि से बहुसंख्यक देशी युवा जमात को वैलेंटाइन -विक के अवसर पर गुदगुदाने के लिए काफी भरपूर मसाला है ।वैसे कलाकारों की द्रष्टि से बिदास- करीना पूरी की पूरी फिल्म की जान हैं ,लगभग अस्सी प्रतिशत द्रश्यों पर उनका कब्जा था ,{बाकी कलाकार जरूरत के हिसाब से ......} जो हर कोण से प्रभावी ,सुंदर ,खुबसूरत ,प्यारी ,आकर्षक ,आदि आदि लगी ।एक रोचक प्रसंग - फिल्म देखते समय हाल में पीछे बैठे कुछ युवा बोल रहे थे -क्या करीना सचमुच में शादी ....?